Apple iPhone 15 के लॉन्च पर शोरूम के कर्मचारी रहे बेहद व्यस्त, जानें कितना मिलता है इन्हें वेतन

i phone 15
प्रतिरूप फोटो
X @ActorMadhavan
रितिका कमठान । Sep 23 2023 1:01PM

जब से एप्पल आईफोन सीरीज 15 की बिक्री शुरू हुई है तभी से एप्पल आईफोन की शोरूम के बाहर कस्टमर की लाइन लगी रही। इन कस्टमर्स को शोरूम में एप्पल कंपनी के कर्मचारियों ने मदद की। चलिए आपको बताते हैं कि एप्पल के स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को हर घंटे कितनी सैलरी मिलती है।

भारत में एप्पल आईफोन 15 सीरीज की बिक्री शुरू हो चुकी है। देशभर के एप्पल शोरूम में आईफोन के लेटेस्ट 15 सीरीज की बिक्री की शुरुआत हो गई है। वही 23 सितंबर से ऑनलाइन डिलीवरी एप यानी अमेजॉन से भी एप्पल आईफोन की डिलीवरी होने लगेगी।

बता दें कि जब से एप्पल आईफोन सीरीज 15 की बिक्री शुरू हुई है तभी से एप्पल आईफोन की शोरूम के बाहर कस्टमर की लाइन लगी रही। इन कस्टमर्स को शोरूम में एप्पल कंपनी के कर्मचारियों ने मदद की। चलिए आपको बताते हैं कि एप्पल के स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों को हर घंटे कितनी सैलरी मिलती है। इस संबंध में एक रिपोर्ट भी हाल ही में सामने आई है।

बता दें कि यह रिपोर्ट इंडिया टुडे की है। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल कंपनी अपने ऑफलाइन स्टोर की कर्मचारियों को हर घंटे मोटी रकम अदा करता है। आमतौर पर यह राशि 1,825 रुपए से लेकर 2,490 रुपए तक के बीच होती है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि बीती साल की अपेक्षा इस वर्ष कर्मचारियों का वार्षिक वेतन कंपनी ने घटाया है।

वही ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की मानी तो एप्पल कंपनी चालू वर्ष के लिए 4% की औसत वार्षिक वृद्धि की योजना पर कम कर रही है। अगर यह लागू होती है तो बढ़ोतरी कंपनी 2022 से पहली की बढ़ोतरी के स्तर पर लौटेगी। 

जानें कितना कमाते हैं भारत में एप्पल स्टोर के कर्मचारी

दिग्गज टेक कंपनी एप्पल में आर्थिक रूझानों को लेकर फैसला संयुक्त राज्य अमेरिका से हुआ है जहां इस साल काफी कम स्तर पर वेतन में बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुद्रास्फीति दर में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि मूल रूप से भारतीय स्टोर के कर्मचारियों की आमदनी कितनी होती है। वहीं ये जानकारी सामने आई है कि अमेरिका में अधिकतर एप्पल स्टोर के कर्मचारियों को लगभग 22 डॉलर यानी लगभग 1,825 रुपये से 30 डॉलर लगभग 2,490 रुपये तक प्रतिघंटे का भुगतान किया जाता है। वहीं एप्पल केयर के कर्मचारियों को इससे कुछ अधिक वेतन मिलता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़