IT के शेयरों में खरीदारी के चलते तेजी के साथ बंद हुआ Share Market

closing market
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

आज के कारोबार में में आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है।

हफ्ते के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। लेकिन दिनभर बाजार में उतर चढ़ाव देखने को मिलते रहे । दोपहर के वक्त सेंसेक्स में 1445 अंक और निफ्टी में 430 अंकों का उछाल देखा गया। आज का बाजार खत्म होने BSE सेंसेक्स 440 अंकों के उछाल के साथ 72,085 और NSE का निफ्टी 156 अंकों के उछाल के साथ 21,854 अंकों पर बंद हुआ है।  

जाने किस सेक्टर का क्या हाल 

आज के कारोबार में में आज के कारोबार में आईटी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है। जबकि बैंकिंग ,एफएमसीजी ,फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। बात करे सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 स्टॉक तेजी के साथ और 8 गिरकर बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर तेज़ी के साथ और 11 शेयर गिरकर बंद हुए।  

आज के कारोबार में पावर ग्रिड का स्टॉक 4.10 फीसदी, एनटीपीसी 3.34 फीसदी, टीसीएस 2.98 फीसदी, टाटा स्टील 2.89 फीसदी, विप्रो 2.52 फीसदी, इंफोसिस 2.26 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि एक्सिस बैंक 1.42 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.33 फीसदी, एचयूएल 0.81 फीसदी, आईटीसी 0.60 फीसदी, लार्सन 0.57 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़