अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में नरमी, शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा

sensex-surges-over-200-points-on-us-china-trade-truce
anurag@prabhasakshi.com । Dec 3 2018 11:55AM

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध शिथिल पड़ने से उत्साहित एशियाई बाजारों से प्रेरित होकर सोमवार को शुरूआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही।

मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध शिथिल पड़ने से उत्साहित एशियाई बाजारों से प्रेरित होकर सोमवार को शुरूआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की तेजी लेकर खुला। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 181.52 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,375.82 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 30.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुरूआती कारोबार में 10,907.55 अंक पर रहा।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक संकेतों के चलते शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंक चढ़ा

इस बीच निवेशकों की निगाहें खरीद प्रबंध सूचकांक (पीएमआई) आंकड़ों तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणामों पर लगी हुई हैं। शुरूआती कारोबार में धातु, रियल्टी और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, टाटा स्टील, कोल इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स, इंफोसिस, एचडीएफसी, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एनटीपीसी, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर तीन प्रतिशत तक चढ़े रहे। हालांकि, सन फार्मा के शेयर नौ प्रतिशत तक गिरे रहे। नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियों में येस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हीरो मोटोकॉर्प शामिल रहीं।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 332.62 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशक 1,489.65 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। एशियाई बाजारों में शुरूआती कारोबार में हांगकांग का हैंग सेंग 2.68 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.91 प्रतिशत की तेजी में रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़