सेंसेक्स 204 अंक टूटा, निफ्टी 11,200 अंक से नीचे आया
इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, सन फार्मा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 3.66 प्रतिशत तक नीचे आ गए।
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार में 203.65 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 500 अंक घूमने के बाद अंत में 203.65 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,114.88 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स नीचे-ऊपर 37,047.87 से 37,559.67 अंक के दायरे में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.05 अंक या 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 11,157 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,136.95 अंक के निचले स्तर तक आया और इसने 11,286.80 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।
Shares of Essel Group companies were under pressure with ZEE, Dish TV India and ZEE Media Corp falling by up to 11%#MarketsWithBS #stockmarket #stocks #MarketsNews @BSEIndia https://t.co/pJjCC3pYTk
— Business Standard (@bsindia) May 15, 2019
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान यस बैंक और टाटा मोटर्स में रहा और ये शेयर आठ प्रतिशत टूट गए। इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, सन फार्मा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी 3.66 प्रतिशत तक नीचे आ गए। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 4.11 प्रतिशत के लाभ में रहा। आईटीसी, कोटक बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस के शेयर 1.05 प्रतिशत लाभ में रहे।
इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में नौ दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा
विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशक आक्रामक रुख नहीं अपना रहे हैं। प्रत्येक तेजी के बाद वे मुनाफा काट रहे हैं। बाजार की निगाह तिमाही नतीजों तथा आम चुनाव पर है। उन्होंने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,011.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,242.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अन्य न्यूज़