संजीव गोयनका, भारती समूह का बंगाल में निवेश का वादा

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 20 2017 4:52PM

संजीव गोयनका समूह और भारती एंटरप्राइजिज ने आज पश्चिम बंगाल में अगले कुछ सालों के दौरान 14,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

कोलकाता। संजीव गोयनका समूह और भारती एंटरप्राइजिज ने आज पश्चिम बंगाल में अगले कुछ सालों के दौरान 14,000 करोड़ रुपये निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। आर.पी. संजीव गोयनका समूह के चेयरमैन संजीव गोयनका ने आज से यहां शुरू हुये तीसरे बंगाल वैश्विक व्यावसायिक सम्मेलन के पहले दिन कहा, ‘‘मैं राज्य में त्वरित उपभोग वाले सामान (एफएमसीजी) के क्षेत्र में अगले कुछ सालों के दौरान 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा कर रहा हूं।’’

गोयनका ने पश्चिम बंगाल को निवेशकों के लिये अनुकूल राज्य बताते हुये कहा, ‘‘यहां लेनदेन में पारदर्शिता है, कोई अड़चन नहीं और कोई देरी भी नहीं है.. पश्चिम बंगाल का मतलब केवल व्यवसाय एवं कामकाज है।’’ निवेशकों को आगे आकर राज्य में निवेश करना चाहिये, राज्य सरकार बिना किसी परेशानी के किये यहां काम होते देखना चाहती है। भारती एंटरप्राइजिज के उपाध्यक्ष राकेश भारती मित्तल ने कहा कि भारतीय समूह राज्य में अब तक 30,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य सरकार के साथ आगे और भागीदारी निभाना चाहते हैं। भारत समूह राज्य में अगले दो-तीन साल में 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये और निवेश करना चाहता है।’’ मित्तल ने हालांकि अपने संबोधन में दो समस्याओं को उठाया। उन्होंने राज्य सरकार को सुझाव दिया कि, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार को एक समान नीति बनानी चाहिये... यहां दूसरे राज्यों की तुलना में शुल्क काफी ऊंचे हैं। इसके अलावा राज्य में एयरटेल के टॉवर लगाने की अनुमति दी जानी चाहिये।’’

फ्यूचर समूह के सीईओ किशोर बियाणी और हीरो समूह के सीएमडी पंकज मुंजाल ने राज्य में चल रही अपनी परियोजनाओं के बारे में बताया लेकिन उन्होंने इस अवसर पर किसी नये निवेश के बारे में प्रतिबद्धता नहीं जताई। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल हमारी ‘जन्मभूमि’ नहीं है लेकिन हमारे लिये ‘कर्मभूमि’ है। यहीं से हमने अपना कारोबार शुरू किया। राज्य में हमारा कारोबार देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर रहा है। जब भी हमने कोई नया काम शुरू किया बंगाल से ही शुरू किया।’’

क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के पक्ष में अपनी बात रखी और निवेशकों ने राज्य में निवेश के लिये आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो साल के दौरान हमें क्षेत्र के इस हिस्से में निवेश के लिये काफी समर्थन प्राप्त हुआ है। आप पश्चिम बंगाल में आयें और निवेश करें। आपको यहां मुख्यमंत्री से पूरा समर्थन मिलेगा।’’ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस वैश्विक निवेश कार्यक्रम में 27 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। बहरहाल, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सम्मेलन में नहीं पहुंचे। केन्द्र और पश्चिम बंगाल के बीच रिश्तों में खटास की वजह से उन्होंने सम्मेलन में जाना उचित नहीं समझा।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़