पीयूष गोयल ने कहा- कोयला खानों में सुरक्षा और मजदूरी है सबसे ज्यादा जरूरी

Safety, minimum wages at coal mines of utmost importance, says Piyush Goyal
anurag@prabhasakshi.com । Feb 27 2018 10:58AM

सरकार कोयला खानों की आगामी नीलामी प्रक्रिया में न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान तथा सुरक्षा पहलुओं पर विशेष जोर देगी। कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही।

नयी दिल्ली। सरकार कोयला खानों की आगामी नीलामी प्रक्रिया में न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान तथा सुरक्षा पहलुओं पर विशेष जोर देगी। कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने यह बात कही। एक आधिकारिक बयान में गोयल के हवाले से कहा गया है कि कार्यस्थल पर सुरक्षा, कोयला खान श्रमिकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं और न्यूनतम मजदूरी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

हमारा मकसद अपनी सभी कोयला खानों में सुरक्षा संस्कृति को महत्व देना है। कोयला खानों में सुरक्षा पर स्थायी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आगामी बोली प्रक्रिया में सुरक्षा के मानदंड, स्वास्थ्य सेवाओं के प्रावधान तथा न्यूनतम मजदूरी को ध्यान में रखा जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़