नीतियों में अस्पष्टता से डिजिटल इंडिया के सामने दिक्कतें: रपट

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 12 2017 4:32PM

नीतियों में अस्पष्टता व ढांचागत दिक्कतों के चलते केंद्र के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्य्रकम के सफल कार्यान्वयन के सामने अनेक चुनौतियां हैं।

नीतियों में अस्पष्टता व ढांचागत दिक्कतों के चलते केंद्र के महत्वाकांक्षी डिजिटल इंडिया कार्य्रकम के सफल कार्यान्वयन के सामने अनेक चुनौतियां हैं। उद्योग मंडल एसोचैम व डेलाइट ने एक संयुक्त रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसमें कहा गया है कि कराधान व अन्य नियामकीय दिशा निर्देशों से जुड़े मुद्दों के कारण इस कार्य्रकम के आगे बढ़ने में दिक्कत है।

रपट के अनुसार, ‘कुछ सामान्य नीतिगत बाधाओं में एफडीआई नीतियों में स्पष्टता का अभाव भी है जिसने इकामर्स की वृद्धि को प्रभावित किया है। नीतिगत ढांचे को लेकर उबर जैसी परिवहन सेवा फर्म का बार बार स्थानीय सरकारों से विवाद होता है।’ इसके अनुसार डिजिटल इंडिया कार्य्रकम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ढांचागत विकास में देरी है। रपट में अनुमान लगाया गया है कि भारत को 80 लाख से अधिक वाइफाइ हाटस्पाट की जरूरत होगी जबकि इस समय इनकी उपलब्धता लगभग 31000 है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़