सोने की कीमत हो सकती है एक लाख के पार, Donald Trump के टैरिफ लगाने जाने के बाद आ सकता है बदलाव, खुश हुए सर्राफा व्यापारी

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

ऐसे में सुरक्षित निवेश की ओर लोगों का अधिक ध्यान होगा। ऐसे में सोने की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंची है। रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नए टैरिफ के ऐलान के बाद सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। सोने की ऐसी स्थिति को देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में सोने की कीमत आसमान छू सकती है।

अमेरिका ने रेसिप्रोकल टैरिफ लगाकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। अमेरिकी टैरिफ के कारण दुनिया के कई देशों के शेयर बाजार प्रभावित हुए है। वहीं इस टैरिफ के लागू होने के बाद सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिली है। नई टैरिफ नीति लागू होने पर ग्लोबल ट्रेड वॉर गहराने की आशंका है।

ऐसे में सुरक्षित निवेश की ओर लोगों का अधिक ध्यान होगा। ऐसे में सोने की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंची है। रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा नए टैरिफ के ऐलान के बाद सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। सोने की ऐसी स्थिति को देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में सोने की कीमत आसमान छू सकती है। सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकती है। दरअसल बैंक ऑफ अमेरिका ने सोने पर टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। वहीं कुछ एनालिस्ट ये भी कहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आगामी महीनों में 3500 डॉलर प्रति औंस जा सकती है।

 

एक लाख तक होगा सोने का भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, भारतीय बाजार में सोने की कीमत 99,000 से 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है। यह अनुमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के फैसले के बाद किया गया है, जिससे वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस धातु में हालिया तेजी ट्रम्प के टैरिफ फैसले के कारण आई है। ट्रम्प के इस फैसले से वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई है। अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर खोज कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि सोने की कीमत बढ़ सकती है। वर्तमान में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने की कीमत 91,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है, जो 1 लाख रुपये के स्तर से लगभग 9,000 रुपये कम है। सोने की कीमत 1 लाख रुपये के स्तर तक पहुंचने के लिए लगभग 10% की और वृद्धि की आवश्यकता होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़