सरकार के गठन के बाद अब 8th Pay Commission की तैयारी, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ये सौगात

pm modi office
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 10 2024 3:04PM

इसके साथ ही नौ जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ने भी इतिहास रच दिया है। उनके साथ नई सरकार में कई मंत्रियों ने भी शपथ ली है। नई सरकार के गठन के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के बीच उत्सुकता का माहौल है।

लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने जीत हासिल की और लगातार तीसरी बार सत्ता पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही नौ जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर नरेंद्र मोदी ने भी इतिहास रच दिया है। उनके साथ नई सरकार में कई मंत्रियों ने भी शपथ ली है।

नई सरकार के गठन के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के बीच उत्सुकता का माहौल है। अब 8वें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में उत्सुकता देखने को मिल रही है। जानकारी के मुताबिक आठवां वेतन आयोग जनवरी 2026 से लागू हो सकता है। बता दें कि वेतन आयोग को हर 10 वर्ष में लागू किया जाता है। इससे पहले जनवरी, 2016 में सरकार ने सातवां वेतन आयोग लागू किया था। वहीं अब नई सरकार नए वेतन आयोग को लागू करने की तैयारी शुरू करने में जुट सकती है।

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा

केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशन धारकों को आठवें वेतन आयोग के गठन का इंतजार है। आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा। माना जा रहा है की आठवें वेतन आयोग के लिए सिफारिश जनवरी 2026 से लागू हो सकती हैं। 

 

नई सरकार लेगी फैसला 

नई सरकार का गठन हो चुका है लेकिन अब तक आठवीं वेतन आयोग की गठन और कार्यान्वयन को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले वर्ष 2023 में दिसंबर में सरकार ने बयान दिया था की आठवीं वेतन आयोग की स्थापना को लेकर अभी कोई योजना नहीं है। मगर अब लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर कदम उठाए जा सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार आठवां वेतन आयोग का गठन होने के बाद देश के लगभग 49 लाख सरकारी कर्मचारी और 68 लाख पेंशन धारकों को लाभ मिलेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़