नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो गलियारे में ट्रायल शुरू
इस 6.8 किलोमीटर लंबे मार्ग में छह स्टेशन सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और इलेक्ट्रोनिक सिटी होंगे और यह एलिवेटेड मेट्रो मार्ग है।
नयी दिल्ली। नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक की 6.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के लिए शुक्रवार से ट्रायल शुरू हो गया। दरअसल दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को इस नए मार्ग के जरिए विस्तार दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें- दक्षिण फिलीपीन में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा
इस 6.8 किलोमीटर लंबे मार्ग में छह स्टेशन सेक्टर 34, सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 59, सेक्टर 62 और इलेक्ट्रोनिक सिटी होंगे और यह एलिवेटेड मेट्रो मार्ग है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के 6.8 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए आज से ट्रायल शुरू हो गया।
In a New Year gift for the Delhiites, Delhi Metro is all set to open the Lajpat Nagar-Mayur Vihar Pocket 1 section of Pink Line on December 31
— ANI Digital (@ani_digital) December 28, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/K7PszEtfVV pic.twitter.com/jXd4HSC1O2
इसे भी पढ़ें- एमेनुअल मैक्रों, मर्केल ने यूक्रेन में पूर्ण संघर्ष विराम लागू करने पर जोर दिया
यह प्रारंभिक ट्रायल है और सिग्नल ट्रायल शीघ्र ही शुरू होगा।' दिल्ली मेट्रो के मौजूदा द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर (लाइन 3) लाइन को ही नए गलियारे की मदद से आगे बढ़ाया गया है।
अन्य न्यूज़