New Housing Scheme: केंद्र सरकार लाने जा रही है नई स्कीम, शहरी इलाकों में जल्द किराएदारों को मिलेगा अपना घर

pm modi redfort
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Aug 16 2023 11:37AM

मिडिल क्लास लोग जो शहरों में किराए के मकान में रहते है। उनके लिए केंद्र सरकार जल्द ही नई योजना शुरू करेगी। इस योजना का लाभ लेकर लोगों का अपने घर का सपना जल्द ही पूरा होगा। सरकार ऐसी योजना लाएगी जिससे लोगों को बैंक के महंगे ब्याज दर से राहत मिलेगी।

केंद्र सरकार जल्द ही शहरों में रहने वाले किराएदारों के अपने घर का सपना पूरा करने वाली है। इसकी घोषणा देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की है। देश के बड़े शहरों में किराए के घरों में रहने वाले लोगों के लिए ये ऐलान खुशखबरी बनकर आया है।

देश के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मिडिल क्लास लोग जो शहरों में किराए के मकान में रहते है। उनके लिए केंद्र सरकार जल्द ही नई योजना शुरू करेगी। इस योजना का लाभ लेकर लोगों का अपने घर का सपना जल्द ही पूरा होगा। सरकार ऐसी योजना लाएगी जिससे लोगों को बैंक के महंगे ब्याज दर से राहत मिलेगी।

इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम होगी लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया कि देश के शहरी इलाकों में बड़ी आबादी किराए के घर में रहती है। ऐसे लोगों का घर का सपना पूरा करने के लिए अब सरकार इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम को लॉन्च करेगी। सरकार का ये फैसला है कि देश के लाखों परिवारों को घर खरीदने में मदद देंगे। सरकार इसके लिए लोन में लगने वाले ब्याज में राहत देने के लिए स्कीम लेकर आएगी। इसका फायदा रेट पर लगेगा। झुग्गियों, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले परिवारों को मिला है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ये स्कीम लेकर आने वाली है।

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का हो रहा संचालन

केंद्र सरकार शहरी इलाकों में रहने वाले गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए पीएम आवास योजना शहरी स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम की शुरुआत 25 जून, 2015 को की थी। ये योजना देश के शहरी इलाकों में लाभार्थियों को कम दाम में सुविधा युक्त घर दिलाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़