National Coal Index में दिसंबर में 4.75 प्रतिशत की गिरावट

National Coal Index
प्रतिरूप फोटो
ANI

कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2022 में एनसीआई 163.19 अंक पर था। यह गिरावट बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपलब्धता के साथ बाजार में कोयले की मजबूत आपूर्ति को दर्शाती है।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (एनसीआई) में दिसंबर 2023 में 4.75 प्रतिशत की गिरावट आई। इससे पता चलता है कि बाजार में कोयले की उपलब्धता पर्याप्त है। कोयला मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2022 में एनसीआई 163.19 अंक पर था। यह गिरावट बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त उपलब्धता के साथ बाजार में कोयले की मजबूत आपूर्ति को दर्शाती है।

एनसीआई एक मूल्य सूचकांक है जो नीलामी तथा आयात कीमतों सहित सभी बिक्री मंचों से कोयले की कीमतों को संकलित करता है। यह विनियमित (बिजली व उर्वरक) और गैर-विनियमित क्षेत्रों में लेनदेन किए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के कोकिंग और गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों पर गौर करता है। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (अस्थायी) दिसंबर, 2023 में 4.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 155.44अंक पर रहा।’’ 

इसे भी पढ़ें: Aditya Birla Fashion को दिसंबर तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ

मंत्रालय के अनुसार, ‘‘ एनसीआई का नीचे की ओर जाना एक अधिक न्यायसंगत बाजार, आपूर्ति और मांग की गतिशीलता में सामंजस्य का प्रतीक है। पर्याप्त कोयला उपलब्धता के साथ राष्ट्र न केवल बढ़ती मांग को पूरा कर सकता है बल्कि अपनी दीर्घकालिक ऊर्जा आवश्यकताओं को भी पूरा कर सकता है जिससे कोयला उद्योग मजबूत होगा और राष्ट्र के लिए एक समृद्ध भविष्य को बढ़ावा मिलेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़