मीडिया, मनोरंजन उद्योग के 2021 तक 2.35 लाख करोड़ रुपये बढ़कर की उम्मीद

रपट के मुताबिक देश के 57 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में करीब 25 लाख मनोरंजन के लिए केवल डिजिटल मीडिया का उपयोग करते हैं। 2021 तक इसके बढ़कर 50 लाख होने की उम्मीद है।
मुंबई। मीडिया और मनोरंजन उद्योग के सालाना 11.6 प्रतिशत की दर से बढ़कर 2021 तक 2.35 लाख करोड़ रुपये का हो जाने की उम्मीद है। एक रपट में यह जानकारी सामने आयी है। फिक्की और ईवाई की इस रपट के अनुसार 2018 में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग 1.67 लाख करोड़ रुपये का था जो 2017 के मुकाबले 13.4 प्रतिशत बढ़ा था।
इसे भी पढ़ें: लगातार कम हो रही है नौकरीपेशा महिलाओं की संख्या, जानें क्या है वजह?
यह रपट मंगलवार को यहां इस उद्योग के एक सालाना शिखर सम्मेलन फिक्की फ्रेम्स के दौरान जारी की गई। रपट के अनुसार, ‘‘ टीवी सबसे बड़ा क्षेत्र बना रहेगा। वहीं वृद्धि के मामले में 2019 में डिजिटल मीडिया फिल्म मनोरंजन को पीछे छोड़ देगा और 2021 में प्रिंट मनोरंजन को।’’ रपट के मुताबिक देश के 57 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं में करीब 25 लाख मनोरंजन के लिए केवल डिजिटल मीडिया का उपयोग करते हैं। 2021 तक इसके बढ़कर 50 लाख होने की उम्मीद है।
There is no such formula for a hit film. I always went with my conviction and I take it as a duty of entertaining audiences: Director Mr @iamrohitshetty in conversation with Mr @iFaridoon of @Bollyhungama. pic.twitter.com/A5K5jtnDUn
— FICCI (@ficci_india) March 12, 2019
Secretary General, @ficci_india, Dilip Chenoy gives the concluding remarks for the opening session of #FicciFrames19 pic.twitter.com/pyoveANMvP
— PIB in Maharashtra (@PIBMumbai) March 12, 2019
अन्य न्यूज़