मारुति ने वापस मंगाई 60,000 से ज्यादा कारें, जानिए क्‍या है वजह

maruti-recalled-63-493-ciaz-ertiga-xl6
[email protected] । Dec 6 2019 6:29PM

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सियाज, अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की कुल 63,493 कारों को वापस मंगवाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इन 63,493 कारों की जांच करेगी और इनमें एमजीयू में संभावित त्रुटि की पहचान करेगी। कंपनी ने एक जनवरी 2019 से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी कारों को वापस बुलाया है।

नयी दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी सियाज, अर्टिगा और एक्सएल6 मॉडल की कुल 63,493 कारों को उनमें किसी खास तरह की कमी की जांच और उसे दूर करने के लिए बाजार से वापस मंगवाया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इन मॉडलों के पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड (एसएचवीएस)संस्करणों में मोटर जनरेटर इकाई (एमजीयू) में खामी होने के आसार है।

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएगी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा भी बढ़ा सकती है कीमतें

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह इन 63,493 कारों की जांच करेगी और इनमें एमजीयू में संभावित त्रुटि की पहचान करेगी। कंपनी ने एक जनवरी 2019 से 21 नवंबर 2019 के बीच बनी कारों को वापस बुलाया है।

इसे भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने हासिल की दो करोड़ यात्री वाहन बेचने की उपलब्धि

कंपनी ने कहा कि एमजीयू में विनिर्माण के समय ही कमी आने की आशंका है। इसकी आपूर्ति एक वैश्विक कलपुर्जा कंपनी ने की है। कंपनी त्रुटिपूर्ण एमजीयू को मुफ्त में बदलेगी। कारों को वापस बुलाने का वैश्विक स्तर पर अभियान छह दिसंबर 2019 से शुरू हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़