एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए सस्ते, आपके शहर में यह हुआ रेट, PM Modi ने की थी कीमत में कटौती की घोषणा

LPG Gas Cylinder
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर उन्होंने यह घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद एलपीजी सिलेंडर की नई दरें 9 मार्च 2024 यानी शनिवार से लागू हो गई है। अब नया सिलेंडर लेने वाली ग्राहकों को 100 रुपए सस्ते दाम पर सिलेंडर मिलेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की मौके पर यानी शुक्रवार को महिलाओं को एक खास तोहफा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि एलपीजी सिलेंडर के दाम अब ₹100 और सस्ते हो जाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर उन्होंने यह घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा के बाद एलपीजी सिलेंडर की नई दरें 9 मार्च 2024 यानी शनिवार से लागू हो गई है। अब नया सिलेंडर लेने वाली ग्राहकों को 100 रुपए सस्ते दाम पर सिलेंडर मिलेगा।

सिलेंडर खरीदने के लिए चुकानी होगी यह कीमत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को 903 रुपए में मिल रहा था। वहीं प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद अब इसकी कीमत 803 रुपए हो गई है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी भी दी जा रही है इसके साथ ही 100 रुपए की छूट भी मिलने की घोषणा हुई है। ऐसे में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर 603 रुपए की बजाय 503 रुपए में मिलेगा।

गौरतलब है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ऐलान के बाद आम जनता की जेब पर बोझ कम होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़