कामधेनू पेन्ट्स ने केमो स्टार और केमो सुपरस्टार इमल्शंस रेंज लांच की

kamadhenu-paints-launches-chemo-star-and-chemo-superstar-emulsion-range
[email protected] । Sep 12 2019 6:33PM

भारत के डेकोरेटिव पेन्ट सैगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड कामधेनू पेन्ट्स ने पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के अपने डीलरों की सफलता का जश्न मनाने के लिए वाराणसी में चैनल पार्टनर्स मीट का आयोजन किया। इस आयोजन में कामधेनू पेन्ट्स के राष्ट्रीय विपणन प्रमुख श्री राजकुमार श्रीवास्तव तथा वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर व पटना के 350 से अधिक डीलरों ने हिस्सा लिया।

नई दिल्ली। भारत के डेकोरेटिव पेन्ट सैगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांड कामधेनू पेन्ट्स ने पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के अपने डीलरों की सफलता का जश्न मनाने के लिए वाराणसी में चैनल पार्टनर्स मीट का आयोजन किया। इस आयोजन में कामधेनू पेन्ट्स के राष्ट्रीय विपणन प्रमुख श्री राजकुमार श्रीवास्तव तथा वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर व पटना के 350 से अधिक डीलरों ने हिस्सा लिया।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य, 2022 तक 1.95 करोड़ घरों का करेगा निर्माण: सतीश अग्रवाल

इस मौके पर कामधेनू पेन्ट्स ने केमो स्टार और केमो सुपरस्टार इमल्शंस की रेंज भी लांच की। भीतरी व बाहरी, दोनों दीवारों के लिए ये इमल्शंस 1 लीटर, 4 लीटर, 10 लीटर व 20 लीटर की पैकिंग में लांच किए गए। केमो स्टार ऐक्सटीरियर इमल्शन उच्च क्वालिटी का किंतु किफायती ऐक्स्टीरियर पेन्ट है। ऐक्रिलिक को−पोलिमर इमल्शन आधारित वॉल कोटिंग शुष्क या मध्यम आर्द्र क्षेत्रों में बाहरी दीवारों पर लगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इस कोटिंग में विभिन्न किस्त की सतहों (जैसे सीमेंट प्लास्टर, कॉन्क्रीट, ऐस्बेस्टॉस आदि) के लिए बेहतरीन ऐडिशन हैं। केमोेस्टार की ड्राई फिल्म चॉकिंग, फ्लेकिंग और वैदरिंग के खिलाफ बहुत अच्छा प्रतिरोध दिखाती है।

इसे भी पढ़ें: कैसे रोके बारिश के पानी को इमारत में घुसने से और जाने क्या है वॉटर प्रूफिंग कम्पाउंड

केमो स्टार इंटीरियर इमल्शन अत्यधिक किफायती इंटीरियर पेन्ट है जो कि पैसा वसूल समाधान है और यह डिस्टेम्पर के लिए लागत कुशल विकल्प मुहैया कराता है। यह ईको फ्रैंडली है और इसमें सीसा, पारा, कैडमियम व क्रोमियम कम्पाउंड नहीं हैं। केमो सुपरस्टार रेग्युलर ऐक्स्टीरियर इमल्शन एक किफायती ऐक्स्टीरियर इमल्शन है और यह शुष्क व आर्द्र मौसम के लिए उपयुक्त है। यह भी ईको फ्रैंडली है और सीसा, पारा, कैडमियम व क्रोमियम कम्पाउंड से मुक्त है।

इसे भी पढ़ें: शालीमार पेट्स ने जारी किए वित्तीय परिणाम, 65% वृद्धि दर्ज कर राजस्व पहुंचा 85.06 करोड़ पर

कामधेनू पेन्ट्स के निदेशक श्री सौरभ अग्रवाल ने कहा कि हम अपने डीलरों को दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं और 'कामधेनू पेन्ट्स' को यूपी−बिहार में घर−घर में मशहूर नाम बना देने की कोशिशों के लिए सराहना करते हैं। इसी जोशो खरोश के साथ हम और अधिक ऊंचे जाने एवं ज्यादा मजबूत बनने के लिए तैयार हैं। इस प्रकार के आयोजन हमारे डीलरों से रिश्ते मजबूत करने के लिए अहम हैं और साथ ही उन्हें कामधेनू पेन्ट्स द्वारा पेश किए गए नए उत्पादों व नए तकनीकी इनोवेशंस के बारे में भी सूचना प्राप्त होती है। इस तरह हमें एक मौका मिलता है कि हम अपने चैनल पार्टनरों को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दें तथा उनकी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझें व उनकी मदद करने व मिलकर काम करने के रास्ते भी तलाशें।

इसे भी पढ़ें: कैसे रोके बारिश के पानी को इमारत में घुसने से और जाने क्या है वॉटर प्रूफिंग कम्पाउंड

कामधेनू पेन्ट्स ने पेन्ट इंडस्ट्री में बेंचमार्क्ड उत्पाद क्वालिटी तथा ग्राहक सेवा प्रदान करने के मामले में उच्च मानक स्थापित किए हैं। अपने हर कदम में हम ग्राहकों पर ध्यान केन्द्रति करते हैं और इसी दिशा में चलते हुए हमने भीतरी व बाहरी दीवारों के लिए केमो स्टार व केमो सुपर स्टार इमल्शंस की रेंज लांच की है जो न सिर्फ किफायती बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है, उन्होंने कहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़