जेट एयरवेज के पायलटों ने स्पाइसजेट अधिकारियों पर लगाया अपमान का आरोप

jet-airways-pilots-charged-on-insulting-spicejet-official
[email protected] । Apr 26 2019 9:22AM

जेट एयरवेज का अब परिचालन बंद हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजेट के अधिकरी ने कुछ जेट पायलटों को कथित तौर पर कहा था कि वह उन लोगों को नौकरी देकर ‘चैरिटी’कर रहे हैं।

मुंबई। जेट एयरवेज के पायलट यूनियन ने अपने सदस्यों के खिलाफ शहर में इस हफ्ते की शुरूआत में एक भर्ती अभियान के दौरान स्पाइस जेट के एक वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी द्वारा दिए गए एक कथित बयान पर दुख व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: बेरोजगारों का दिया शाप किसी ‘साध्वी’ के शाप से ज्यादा शक्तिशाली: शिवसेना

जेट एयरवेज का अब परिचालन बंद हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक स्पाइसजेट के अधिकरी ने कुछ जेट पायलटों को कथित तौर पर कहा था कि वह उन लोगों को नौकरी देकर ‘चैरिटी’कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के बी 737 विमान पट्टे लेने पर गौर कर रहा है एयर इंडिया

गौरतलब है कि जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल को अपना परिचालन बंद दिया, जिसके बाद उसके 1,300 से ज्यादा पायलट सड़क पर आ गएं। परिचालन रुकने की वजह से 20,000 कर्मचारियों की नौकरियां खतरे में पड़ गई है। नेशनल एवियेटर्स गिल्ड ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ हम बेहद निराश हैं और हमारे सदस्यों के साथ हुए ऐसे ‍व्यवहार से दुखी हैं।’’हालांकि, स्पाइसजेट ने इस आरोप से इंकार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़