हार्ले डेविडसन 1600CC से अधिक की बाइक पर बढ़ाएगी फोकस
हार्ले-डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक सजीव राजशेखरन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर बड़े बाइक (1600 सीसी से ऊपर) की श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे।’ अभी देश में इस श्रेणी के बाइक की सालाना बिक्री 600 से कुछ अधिक है।
नयी दिल्ली। अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश में 16 सौ सीसी से ऊपर की श्रेणी में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है। इस श्रेणी में अभी कंपनी की 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
कंपनी ने 1200 सीसी वाला मॉडल 48-स्पेशल को यहां उतारा।इसकी शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है। कंपनी अभी देश में 1600 सीसी से अधिक के चार बाइक देश में बेचती है।
इसे भी पढ़ें: भारत में 3000 लोगों को नियुक्त करेगी संपत्ति परामर्श देने वाली वैश्विक कंपनी सीबीआरई
हार्ले-डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक सजीव राजशेखरन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर बड़े बाइक (1600 सीसी से ऊपर) की श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे।’ अभी देश में इस श्रेणी के बाइक की सालाना बिक्री 600 से कुछ अधिक है।
इसे भी पढ़ें: एक्सिस बैंक ने राकेश मखीजा को 3 साल के लिए गैर-निष्पादित अध्यक्ष नियुक्त किया
राजशेखरन ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान बड़े बाइक श्रेणी में कंपनी ने वृद्धि दर्ज की है और कंपनी अपनी अग्रणी स्थिति को बनाये रखने में सक्षम है। कंपनी ने पिछले साल देश में तीन हजार से अधिक बाइक की बिक्री की थी। इनमें 5.33 लाख रुपये के स्ट्रीट 750 से लेकर 50.53 लाख रुपये के सीवीओ लिमिटेड शामिल हैं। छोटे बाइक उतारने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई समयसीमा नहीं है।
More options. More style.
— Harley-Davidson (@harleydavidson) March 14, 2019
The 2019 #FortyEightSpecial and #StreetGlideSpecial now available for #India. 🔥#HarleyDavidson #FreedomMachine pic.twitter.com/AZMxcJCvtl
अन्य न्यूज़