केंद्र सरकार ने मल्लिकार्जुन राव को नियुक्त किया PNB का नया MD और CEO
आधिकारिक आदेश के अनुसार 57 वर्षीय राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है।
नयी दिल्ली। केंद्र ने मंगलवार को एस. एस. मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आधिकारिक आदेश के अनुसार 57 वर्षीय राव फिलहाल इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी है। नये पद पर उनकी नियुक्ति 18 सितंबर 2021 तक के लिये की गयी है।
इसे भी पढ़ें: शरद पवार पर लगे आरोपों से दुखी होकर दिया इस्तीफा: अजित पवार
आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वित्तीय सेवा विभाग के एस.एस. मल्लिकार्जुन राव को पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने को मंजूरी दे दी है। वह अपने पद पर कार्यभार संभालने की तारीख से लेकर अगले आदेश तक या 18 सितंबर 2021 तक में से जो भी पहले होगा, बने रहेंगे।इसके अलावा नियुक्ति समिति ने 1985 बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी प्रदिप्ता कुमार बिसोई को डाक विभाग में सचिव नियुक्त किया है। वह अनंत नारायण नंदा का स्थान लेंगे। नंदा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे।
We are delighted to welcome Shri CH. S. S. Mallikarjuna Rao to the PNB Family. He takes charge as the Managing Director and CEO of Punjab National Bank #PNB #MD #CEO #Leadership pic.twitter.com/NECAgxyZLD
— Punjab National Bank (@pnbindia) October 1, 2019
अन्य न्यूज़