निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में गिरावट

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jul 23 2024 3:33PM

कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी फाइंडिंग और सोने तथा चांदी की छड़ पर मूल सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की गई। सोने और चांदी के ‘डोर’ के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बहुमूल्य धातुओं सोने और चांदी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना लगातार सातवां केंद्रीय बजट 2024 पेश करते हुए सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाने का ऐलान किया है। लोकसभा में बजट पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा किसोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्यवर्धन को बढ़ाने के लिए, मैं सोने और चांदी के सीमा शुल्क को घटाकर 6% करने का प्रस्ताव करती हूं।

सरकार की घोषणा के बाद, शेयर बाजार में सोने और आभूषण खुदरा विक्रेताओं के शेयरों में उछाल आया, जबकि सोने का वायदा लगभग 5% नीचे कारोबार कर रहा था। वित्त मंत्री ने लिथियम, तांबा, कोबाल्ट आदि सहित 25 महत्वपूर्ण खनिजों के लिए सीमा शुल्क में छूट की भी घोषणा की। इस कदम का असर भारत में सोने की कीमतों पर भी पड़ा क्योंकि देश में सोने की कीमतों में और गिरावट आई।

इतनी घटेगी कीमत

कीमती धातुओं के सिक्कों, सोने/चांदी फाइंडिंग और सोने तथा चांदी की छड़ पर मूल सीमा शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने की घोषणा की गई। सोने और चांदी के ‘डोर’ के लिए इसे 14.35 प्रतिशत से घटाकर 5.35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया। प्लैटिनम, पैलेडियम, ऑस्मियम, रूथेनियम और इरीडियम पर शुल्क 15.4 प्रतिशत से घटाकर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। रत्न एवं आभूषण निर्यातक पिछले कई साल से निर्यात तथा विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कीमती धातुओं पर शुल्क में कटौती की मांग कर रहे हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘ सीमा शुल्क के लिए मेरे प्रस्ताव का मकसद घरेलू विनिर्माण को समर्थन देना, स्थानीय मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देना, निर्यात प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना तथा आम जनता और उपभोक्ताओं के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कराधान को सरल बनाना है।’’

वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद सोने की कीमत में आई गिरावट से आम जनता के चेहरे खिल गए है। भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 250 रुपये घटकर 67,450 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट पीली धातु की 100 ग्राम की कीमत 2500 रुपये घटकर 6,74,500 रुपये रह गई। 24 कैरेट सोने की कीमत आज 270 रुपये घटकर 73,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट कीमती धातु की 100 ग्राम की कीमत 2700 रुपये घटकर 7,35,800 रुपये रह गई। इस दौरान 18 कैरेट सोने की कीमत आज 200 रुपये घटकर 55,190 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई और 18 कैरेट पीली धातु की 100 ग्राम कीमत आज 2000 रुपये घटकर 5,51,900 रुपये रह गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़