Gold Price की कीमतें पहुंची ऑल टाइम हाई पर, फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से पहले रिकॉर्ड

gold
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत होते ही सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 2263.53 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। ये कीमत रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के बाद एमसीएक्स पर सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

सोने की कीमत में लगातार तेजी का दौर जारी है। जबरदस्त रैली के बीच नए वित्त वर्ष के साथ हीसोने की कीमतों में शानदार उछाल देखने को मिला है। नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन सोने की कीमत ने इतिहास रच दिया है। एक अप्रैल को सोने की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नए लाइफटाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है।

वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत होते ही सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 2263.53 डॉलर प्रति औंस पहुंच गई है। ये कीमत रिकॉर्ड हाई स्तर पर पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी के बाद एमसीएक्स पर सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 69,487 रुपये हो गई है। अब तक के इतिहास में ये कीमत सर्वाधिक है। जून के लिए ये भाव बढ़कर 68,719 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इससे पहले 30 मार्च को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 67,350 रुपये पर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत रिकॉर्ड 69,000 रुपये तक पहुंच सकती है।

आने वाले दिनों में सोने और कॉमेक्स गोल्ड में तेजी बरकरार रहेगी। आने वाले समय में ये कीमत 69,070 रुपये तक पहुंच सकती है। महंगाई को देखते हुए सोने की कीमत में इजाफा हो सकता है। माना जा रहा है कि महंगाई दर की जैसी ही घोषणा होगी उसके बाद सोने की कीमत आसमान छूएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़