Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर, 10 ग्राम के लिए ढीली करनी होगी इतनी जेब

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 22 2025 2:20PM

भारत में सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। ऐसे में भारत के मध्यम वर्ग में हड़कंप मच गया है। लोगों को सोने में निवेश करने के लिए काफी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। भारत में अधिकर महिलाएं सोने में ही निवेश करना पसंद करती है। ऐसे में अक्षय तृतीया से पहले सोना खरीदने में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

सोने की कीमत में इन दिनों तेजी लगातार देखने को मिल रही है। सोना इस समय के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है। इन दिनों ये संभावना भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करने का विचार कर रहे है। ऐसे में निवेशक अमेरिकी शेयर, बॉन्ड और डॉलर से निकासी ले रहे है।

वहीं भारत में सोने की कीमत एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। ऐसे में भारत के मध्यम वर्ग में हड़कंप मच गया है। लोगों को सोने में निवेश करने के लिए काफी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। भारत में अधिकर महिलाएं सोने में ही निवेश करना पसंद करती है। ऐसे में अक्षय तृतीया से पहले सोना खरीदने में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

जानकारी के मुताबिक हाजिर सोना 1.7% बढ़कर 3,482.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। वहीं सत्र की शुरुआत 3,494.66 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका में सोना वायदा दो फीसदी बढ़ गया है। मार्केट एक्सपर्ट ने एबीपी न्यूज को बताया कि टैरिफ संबंधी चिंताओं और ट्रंप पॉवेल ड्रामा को देखते हुए निवेशक अमेरिकी संपत्तियों में निवेश कर रहे है। ऐसे में डॉलर की परेशानियों का लाभ उठाने के लिए सोना में निवेश करना अच्छी स्थिति है।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ब्याज दरों में होने वाली कटौती को दोहराया। ट्रंप ने फिर से अमेरिका में मंदी की चेतावनी जारी की है। ट्रंप की टैरिफ योजनाओं के मुद्रास्फिति पर प्रभाव के बारे में स्पष्टता आने तक दरों में परिवर्तन ना करने के पॉवेल के रुख को भी अस्वीकार करते हुए इसकी आलोचना की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़