इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन देवदास माल्या का निधन

devdas-mallya-chairman-of-interglobe-aviation
renu@prabhasakshi.com । Nov 26 2018 11:52AM

देश की सबसे बड़ी विमानन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन देवदास माल्या मेंगलोर का रविवार सुबह निधन हो गया। वह कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक भी थे।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी विमानन इंडिगो का परिचालन करने वाली इंटरग्लोब एविएशन के चेयरमैन देवदास माल्या मेंगलोर का रविवार सुबह निधन हो गया। वह कंपनी के गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक भी थे। बीएसई को दी गयी जानकारी में इंटरग्लोब एविशन ने कहा है कि ‘कंपनी के चेयरमैन और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक देवदास माल्या मेंगलोर का आज सुबह दुखद और असामयिक निधन हो गया।’ वह बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के पद पर भी काम कर चुके थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़