कोरोना का कहर, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 30% सिकुड़ने की चेतावनी

britain

बैंक ऑफ इंग्लैंड की पहली छमाही में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 30 प्रतिशत सिकुड़ने की चेतावनी दी है।बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी मुख्य ब्याज दर को 0.1 प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित बनाए रखने का निर्णय किया। यह बैंक की न्यूनतम ब्याज दर है।साथ ही बैंक ने ब्रांड खरीद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की भी घोषणा की।

लंदन। बैंक ऑफ इंग्लैड ने कोरोना वायरस संकट का ब्रिटेन पर गहरा प्रभाव पड़ने की आशंका जतायी है। बैंक ने चेतावनी दी है कि 2020 की पहली छमाही में देश की अर्थव्यवस्था का आकार 30 प्रतिशत सिकुड़ सकता है। बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने बृहस्पतिवार को अपनी मुख्य ब्याज दर को 0.1 प्रतिशत के स्तर पर अपरिवर्तित बनाए रखने का निर्णय किया। यह बैंक की न्यूनतम ब्याज दर है। साथ ही बैंक ने ब्रांड खरीद कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की भी घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: LG Chem के मालिक ने दिया बयान, कहा- स्थिति कंट्रोल में, हादसे की होगी जांच

बैंक ने अपने नीतिगत दरों की घोषणा के साथ जारी एक बयान में अनुमान जताया कि देश की अर्थव्यवस्था में पहली छमाही में ‘बहुत तेज गिरावट’ दर्ज की जा सकती है। इसी के साथ बेरोजगारी में भी ‘उल्लेखनीय बढ़ोतरी’ होगी। हालांकि, सरकार की ‘रोजगार सुरक्षा योजना’ के तहत कई कंपनियों ने लोगों को नौकरी से नहीं निकाला है। बैंक का अनुमान है कि इस साल देश की अर्थव्यवस्था का कुल आकार 14 प्रतिशत तक घट सकता है। लेकिन यह इस पर निर्भर करेगा कि लॉकडाउन कब तक चलता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़