Onion Price| दिल्ली में प्याज की औसत कीमत 58 रुपये प्रति किलोग्राम, सरकारी आंकड़ों से सामने आई जानकारी

onion
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 11 2024 1:51PM

बाजार में प्याज का अधिकतम मूल्य 80 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम मूल्य 27 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं 5 सितंबर को केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के उपभोक्ताओं को बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए खास पहल की शुरुआत की थी।

राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की औसत कीमत सीमित आपूर्ति के कारण 58 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। मंगलवार को प्याज का अखिल भारतीय औसत मूल्य 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि मॉडल मूल्य 50 रुपये प्रति किलोग्राम है।

उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है। बता दें कि बाजार में प्याज का अधिकतम मूल्य 80 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम मूल्य 27 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं 5 सितंबर को केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई के उपभोक्ताओं को बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए खास पहल की शुरुआत की थी। इसके तहत दिल्ली एनसीआर और मुंबई में 35 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री की शुरुआत की गई थी। ये पहले चरण के तहत शुरू किया गया था।

एनसीसीएफ और नैफेड, जो सरकार की ओर से 4.7 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाए हुए हैं, ने अपने स्टोर और मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। पिछले सप्ताह उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कहा था कि आने वाले महीनों में प्याज की उपलब्धता और कीमतों का पूर्वानुमान सकारात्मक बना हुआ है, क्योंकि खरीफ (ग्रीष्म) में प्याज की बुवाई का रकबा पिछले महीने तक तेजी से बढ़कर 2.9 लाख हेक्टेयर हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह रकबा 1.94 लाख हेक्टेयर था।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, बताया गया है कि लगभग 38 लाख टन प्याज अभी भी किसानों और व्यापारियों के पास भंडारण में है। विभाग देश भर में फैले 550 बाजार केंद्रों से एकत्र आंकड़ों के आधार पर 22 आवश्यक वस्तुओं (चावल, गेहूं, आटा, चना दाल, अरहर दाल, उड़द दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चीनी, गुड़, मूंगफली तेल, सरसों तेल, वनस्पति, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम तेल, चाय, दूध, आलू, प्याज, टमाटर और नमक) की कीमत की निगरानी कर रहा है। वहीं 1 अगस्त से सरकार ने 16 और आवश्यक खाद्य वस्तुओं के दैनिक थोक और खुदरा मूल्यों का संग्रह और निगरानी शुरू कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़