Tarrif पर लगे ब्रेक से एशिया के बाजार हुए गुलजार, 24 वर्षों में पहली बार NASDAQ में दिखी ऐसी बढ़ोतरी

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 10 2025 11:17AM

इस कदम के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने ऊंची उड़ान भरी है। एशिया प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। बाजार में निवेशकों की बढ़ती रुचि और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण यह उछाल आया है। यूएस स्टॉक मार्केट में नैस्डैक ने 24 वर्ष के बाद पहली बार ऐसी बढ़त देखने को मिली है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उच्च टैरिफ दरों पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने की घोषणा कर दी है। चीन के सामानों पर टैरिफ बढ़ाकर 125% करने के एलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी आई है।  10 अप्रैल से 104% की जगह टैरिफ बढ़ाकर 125%  हो गया है। इस कदम के बाद अमेरिकी शेयर बाजार ने ऊंची उड़ान भरी है।

एशिया प्रशांत क्षेत्र के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार तेजी देखी गई। बाजार में निवेशकों की बढ़ती रुचि और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण यह उछाल आया है। यूएस स्टॉक मार्केट में नैस्डैक ने 24 वर्ष के बाद पहली बार ऐसी बढ़त देखने को मिली है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो नैस्डेक 12.2 फीसदी उपर चढ़ा है। नैस्डेक 100 अंक ऊपर बढ़ा है। तीन जनवरी 2001 के बाद ये पहला मौका है जब ये इस स्तर पर पहुंचा है। अबतक ये दूसरी बार का रिकॉर्ड है, जब इतना अधिक स्तर पर पहुंचा है। ये 9.5% के ऊपरी स्तर पर बंद है।

वर्ष 2008 के बाद से ये पहला मौका है जब ये इतना अधिक स्तर पर आया है। तीसरी बार नैस्डेक में इतना अधिक उछाल देखने को मिला है। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मैं 90 दिनों तक टैरिफ पर ब्रेक लगाने का आदेश देता हूं। इस दौरान तत्काल प्रभाव से 10 फीसदी टैरिफ लागू होगा। ये ब्रेक चीन पर लागू नहीं होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़