एप्पल और क्वालकॉम ने एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमे खत्म किए
कैलिफोर्निया में दोनों दिग्गज कंपनियों के मामले में सुनवाई से थोड़ा पहले यह सुलह हुई। पिछले दो साल से दोनों कंपनियों के बीच कई स्तरों पर कानूनी लड़ाई देखने को मिल रही थी।
सैन फ्रांसिस्को। एप्पल और अमेरिका की माइक्रोचिप बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने कहा है कि वे दुनियाभर में एक-दूसरे के खिलाफ दायर सभी मुकदमों को खत्म करने को लेकर सहमत हो गए हैं। दोनों दिग्गज कंपनियों के बीच रॉयल्टी के भुगतान को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई देखने को मिली है।
इसे भी पढ़ें: फोक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी
कैलिफोर्निया में दोनों दिग्गज कंपनियों के मामले में सुनवाई से थोड़ा पहले यह सुलह हुई। पिछले दो साल से दोनों कंपनियों के बीच कई स्तरों पर कानूनी लड़ाई देखने को मिल रही थी।
इसे भी पढ़ें: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस गारंटीशुदा रिण-पत्र के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाएगी
इस खबर के सामने आने के साथ ही वॉल स्ट्रीट में क्वालकॉम के शेयर 23 प्रतिशत तक चढ़ गए। पिछले 20 साल में एक दिन में उसका यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
.@Apple to integrate #Qualcomm's 5G chips in #iPhone by 2020, report says https://t.co/lVaTnXAQKk pic.twitter.com/s4KKKzo02O
— AppleInsider (@appleinsider) April 16, 2019
अन्य न्यूज़