Airtel लाया है खास ऑफर, यूजर्स को मिलेगा एक ही रिचार्ज में DTH, OTT, Fiber, Landline का फायदा

डीटीएच, ओटीटी, फाइबर, लैंडलाइन को लेकर कई सुविधाएं इस प्लान में मिलने वाली है। ये प्लान लेकर यूजर्स को DTH, OTT, Fiber, Landline की सर्विस मिलेगी। इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को 1099 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
अगर आप भी जल्दी ही रिचार्ज कराने के बारे में विचार कर रहे हैं तो एयरटेल के यूजर्स जरुर ये खबर पढ़ें। इन दिनों एयरटेल कंपनी खास रिचार्ज लेकर आई है जिससे यूजर्स को कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट के साथ ही कई अन्य लाभ भी मिलेंगे। यूजर्स के लिए एयरटेल खास प्लान भी लेकर आया है कि जिसमें कई तरह के बेनेफिट्स यूजर को मिलने वाले है।
एक प्लान में ही मिलेंगी कई सर्विस
एयरटेल का ये प्लान काफी खास होने वाला है। इस प्लान में कई सुविधाएं मिलती है। इस प्लान से रिचार्ज करने के बाद यूजर्स को डीटीएच, ओटीटी, फाइबर, लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलेगा।
एयरटेल ब्लैक
वहीं कंपनी एयरटेल ब्लैक भी ऑफर करती है, जो बंडल सर्विस के लिए भी है। इसमें कई सर्विस हैं जो एक ही बिल में दी जाती है। इस सर्विस के जरिए कई तरह के रिचार्ज मिलते है।
क्या क्या मिलेगा
अगर डीटीएच, ओटीटी, फाइबर, लैंडलाइन को लेकर कई सुविधाएं इस प्लान में मिलने वाली है। ये प्लान लेकर यूजर्स को DTH, OTT, Fiber, Landline की सर्विस मिलेगी। इस प्लान को लेने के लिए यूजर्स को 1099 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इस प्लान को लेकर यूजर्स उपरोक्त बताई गई सभी सर्विस का लाभ उठा सकते है।
इतना डेटा मिलेगा
इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को 200Mbps की स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान भी मिलेगा। इस प्लान के जरिए यूजर्स को 3.3 टीबी का डेटा मिलता है जो मासिक रूप से उपयोग करना होता है।
मिलेगी डीटीएच सर्विस
कंपनी डीटीएच कनेक्शन भी प्लान के साथ ही दे रही है। इस प्लान में ही यूजर्स कई टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे जिनकी कीमत 350 रुपये है।
ओटीटी भी कर सकेंगे एक्सेस
इस सब्सक्रिप्शन के साथ ही एयरटेल के प्लान में प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले का एक्सेस यूजर्स को मिलेगा। प्लान में लैंडलाइन कनेक्शन भी है, जिससे फ्री कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध है।
अन्य न्यूज़