Airtel Finance ने शुरू की सावधि जमा सेवा, एनबीएफसी, लघु वित्त बैंकों के साथ की भागीदारी

Airtel Finance
प्रतिरूप फोटो
ANI

भारती एयरटेल ने अपनी डिजिटल इकाई एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा मंच शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और लघु वित्त बैंकों के साथ साझेदारी की है। भारती एयरटेल ने बयान कहा कि यह सावधि जमा ‘मार्केटप्लेस’ है, जहां मियादी जमा ली जा सकेगी।

नयी दिल्ली । भारती एयरटेल ने अपनी डिजिटल इकाई एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा मंच शुरू करने की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और लघु वित्त बैंकों के साथ साझेदारी की है। भारती एयरटेल ने बयान कहा कि यह सावधि जमा ‘मार्केटप्लेस’ है, जहां मियादी जमा ली जा सकेगी और उसे भुनाया जा सकेगा। एयरटेल फाइनेंस डिजिटल मंच पर एक सुनिश्चित रिटर्न और निश्चित आय निवेश विकल्प उपलब्ध होगा। इसे एयरटेल की ‘थैंक्स’ ऐप रूपरेखा के तहत लाया गया है। 

इसमें कहा गया है, ‘‘भारती एयरटेल ने आज अपनी डिजिटल इकाई, एयरटेल फाइनेंस के तहत सावधि जमा ‘मार्केटप्लेस’ शुरू करने की घोषणा की। इस पर 9.1 प्रतिशत सालाना तक का ब्याज मिलेगा।’’ एयरटेल फाइनेंस ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, शिवालिक बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और श्रीराम फाइनेंस सहित कई लघु वित्त बैंकों और एनबीएफसी के साथ साझेदारी के माध्यम से सावधि जमा सेवा की पेशकश की है। इससे ग्राहकों को उच्च ब्याज दर पर निश्चित रिटर्न प्राप्त करने में मदद मिलेगी। 

एयरटेल फाइनेंस के मुख्य कारोबार अधिकारी अंशुल खेतरपाल ने कहा, ‘‘हमने इसके लिए अच्छे बैंकों के साथ साझेदारी की है। इसमें ग्राहकों को पूरी तरह से पारदर्शी और निर्बाध डिजिटल सेवा मिलेगी।’’ एयरटेल थैंक्स ऐप मंच पर, ग्राहक 1,000 रुपये के न्यूनतम निवेश के साथ नया बैंक खाता खोले बिना सीधे सावधि जमा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। बयान के अनुसार, एयरटेल फाइनेंस सात दिन के बाद किसी भी समय निकासी के साथ सावधि जमा विकल्प भी प्रदान कर रही है। इससे उसे उम्मीद है कि ‘लॉक-इन’ और नकदी को लेकर ग्राहकों की सभी चिंताएं दूर हो जाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़