एयर इंडिया को 17 विमान की परिचालन में वापसी की उम्मीद: वरिष्ठ अधिकारी

air-india-expects-17-grounded-aircraft-to-get-back-into-operations

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इंजन के कल पुर्जों के उपलब्ध नहीं रहने और इंजन के निर्माता से कुछ ‘विवाद’ के कारण लंबे समय से ये सभी विमान परिचालन से बाहर हैं।

मुंबई। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया परिचालन से बाहर किए गए अपने सभी 17 विमानों को इस साल सितंबर तक उड़ान के बेड़े में शामिल करने की उम्मीद कर रही है। इनमें से दो विमानों को जून तक परिचालन बेड़े में शामिल किए जाने की संभावना है। एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इंजन के कल पुर्जों के उपलब्ध नहीं रहने और इंजन के निर्माता से कुछ ‘विवाद’ के कारण लंबे समय से ये सभी विमान परिचालन से बाहर हैं।

इसे भी पढ़ें: सरकार एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए प्रतिबद्ध: सिन्हा

इन 17 विमानों में 12 एयरबस श्रेणी के, तीन बोइंग 777 और बाकी दो बी787 विमान हैं। अधिकारी ने बताया कि हम कल पुर्जे का इंतजार कर रहे हैं। कुछ मुद्दों के कारण यह अटका हुआ है। हमें इस मुद्दे को सुलझाना है। हम इन्हें अगस्त-सितंबर तक उड़ान योग्य बना लेंगे। लेकिन, हम सभी विमानों को अगस्त-सितंबर तक उड़ान के योग्य बनाने का प्रयास करेंगे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़