Adani Group के प्रवर्तक ने Ambuja Cements में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,250 करोड़ रुपये में बेची

Ambuja Cements
प्रतिरूप फोटो
ANI

अंबुजा सीमेंट्स में लगभग 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को अदाणी समूह के प्रवर्तक ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये निवेशकों को 4,250 करोड़ रुपये में बेच दी है। प्रवर्तक ने अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी को अपने नियमित समायोजन के हिस्से के रूप में बेचा, अदाणी समूह में अपनी हिस्सेदारी को मनचाहे स्तर पर बनाए रखा जा सके।

नयी दिल्ली । अदाणी समूह के प्रवर्तक ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में लगभग 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे निवेशकों को 4,250 करोड़ रुपये में बेच दी है। प्रवर्तक ने अंबुजा सीमेंट्स की हिस्सेदारी को अपने नियमित समायोजन के हिस्से के रूप में बेचा, ताकि अदाणी समूह में अपनी हिस्सेदारी को मनचाहे स्तर पर बनाए रखा जा सके। इस बीच, राजीव जैन समर्थित जीक्यूजी पार्टनर्स ने दो अलग-अलग लेन-देन में थोक सौदों के जरिये अंबुजा सीमेंट्स में 4.39 करोड़ से अधिक शेयर (1.78 प्रतिशत हिस्सेदारी) खरीदे। 

शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा गया, जिससे संयुक्त सौदे का मूल्य 2,746.79 करोड़ रुपये हो गया। सौदे के बाद फोर्ट लॉडरडेल स्थित संपत्ति प्रबंधन कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स की अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी 1.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.13 प्रतिशत हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तक होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने 6.79 करोड़ शेयर (2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचे हैं। 

शेयरों को 625.50 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 4,250.64 करोड़ रुपये हो गया। सौदे के बाद अंबुजा सीमेंट्स में होल्डरइंड इन्वेस्टमेंट्स की हिस्सेदारी 50.90 प्रतिशत से घटकर 48.1 प्रतिशत रह गई है। साथ ही, अंबुजा सीमेंट्स के प्रवर्तकों की संयुक्त हिस्सेदारी 70.33 प्रतिशत से घटकर 67.53 प्रतिशत रह गई है। अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाले प्रवर्तक समूह के पास समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में 125 अरब डॉलर मूल्य के शेयर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़