विमानपत्तन ढांचे के विकास पर खर्च होंगे 10 अरब डालर

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 12 2017 4:31PM

केंद्रीय नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने कहा है कि देश में हवाई-अड्डा सुविधाओं के विकास पर सरकार की 10 अरब डालर खर्च करने की योजना है।

विजयवाडा। केंद्रीय नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने कहा है कि देश में हवाई-अड्डा सुविधाओं के विकास पर 10 अरब डालर खर्च करने की योजना है ताकि देश सात साल में नागर विमानन क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बाजार हो जाए। उन्होंने कहा कि देश भर में 400 हवाई पट्टियां बेकार पड़ी हैं और चरागाह की तरह बन गयी हैं। उन्हें फिर से तैयार कर इस्तेमाल लायक बनाना है।

यहां एक दिन के भारतीय विमानन शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौबे ने कहा कि देश के विमामन क्षेत्र ने इस समय ऐतिहासिक 23 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर ली है। मंत्रालय उसे बनाए रखने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘विमानपत्तन क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं के विकास पर अगले पांच साल में 10 अरब डालर खर्च किए जाएंगे। हमारा लक्ष्य देश को अगले सात साल में विश्व का तीसरे सबसे बड़ा उड्डयन बाजार बनाना है। हम औरों से आगे बने रहने को प्रतिबद्ध हैं।’

इस समय भारत के बाद दूसरा सबसे तेजी से बढ़ रहा बाजार चीन हैं जहां इस क्षेत्र की वृद्धि दर 14 प्रतिशत है। चौबे ने कहा कि सरकार ने विमानन क्षेत्र के लिए एक प्रगतिशील नीति जारी की है। क्षेत्रीय वायु सम्पर्क के विस्तार के लिए एक बहुत ही साहसिक प्रयोग शुरू किया जा चुका है। देश में पहली बार नागर विमान क्षेत्र का कारोबार रेलवे के बराबर पहुंच गया है। रेलवे का कारोबार 1.6 लाख करोड़ रुपए है जबकि इस क्षेत्र का कारोबार 1.4 लाख करोड़ रुपए वार्षिक है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़