महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास
मौलाना सज्जाद नोमानी महिलाओं की शिक्षा के विरोध में अक्सर बयान देते रहते हैं। उनके अनुसार, माता-पिता के लिए अपनी बेटियों को बिना निगरानी के स्कूल या कॉलेज भेजना 'हराम' है। ऐसे बयान देने वाले मौलाना से स्वरा का मिलना नेटिज़न्स को पसंद नहीं आ रही है। नेटिज़न्स ने अभिनेत्री की तीखी आलोचना की है।
बॉलीवुड अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता स्वरा भास्कर विवादों में घिरी हुई हैं। दरअसल, बीते दिन अभिनेत्री अपने पति और एनसीपी (शरद पवार) उम्मीदवार फहाद अहमद के साथ मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलीं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से स्वरा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। बता दें, मौलाना सज्जाद नोमानी महिलाओं की शिक्षा का विरोध करने के लिए जाने जाते हैं। यहीं वजह है कि इंटरनेट यूजर्स अभिनेत्री को खरी खोटी सुना रहे हैं।
मौलाना सज्जाद नोमानी महिलाओं की शिक्षा के विरोध में अक्सर बयान देते रहते हैं। उनके अनुसार, माता-पिता के लिए अपनी बेटियों को बिना निगरानी के स्कूल या कॉलेज भेजना 'हराम' है। ऐसे बयान देने वाले मौलाना से स्वरा का मिलना नेटिज़न्स को पसंद नहीं आ रही है। नेटिज़न्स ने अभिनेत्री की तीखी आलोचना की है। साथ ही उन्होंने अभिनेत्री की महिला अधिकारों के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने स्वरा भास्कर पर पाखंड करने का आरोप लगाया है।
स्वरा के पति फहाद अहमद ने अपने एक्स हैंडल पर मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में, स्वरा पेस्टल सलवार सूट में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने दुपट्टे से सिर ढका हुआ है। वहीं, फहाद सफेद रंग का कुर्ते पजामा पहने नजर आ रहे हैं। दोनों खड़े हैं जबकि मौलाना अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं।
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
इसे भी पढ़ें: Ashneer Grover vs Salman Khan | Bigg Boss 18 शो में बुलाकर सलमान खान ने मंच पर की गेस्ट अशनीर ग्रोवर की बेइज्जती?
अनजान लोगों को बता दें कि स्वरा के पति फहाद एनसीपी (शरद पवार) के टिकट पर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। एनसीपी (शरद पवार) ने उन्हें मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। फहाद का मुकाबला एनसीपी (अजित पवार) की सना मलिक से होगा।
अन्य न्यूज़