हिन्दी फिल्म जगत में टिके रहना आसान नहीं: सोनू सूद

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 27 2017 3:04PM

तमिल फिल्मों से 1999 में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सोनू सूद ने अपनी हालिया फिल्म में जैकी चेन के साथ काम किया है और अभिनेता का कहना है कि फिल्म जगत में टिके रहने के लिए मजबूत रहने की जरूरत है।

मुंबई। तमिल फिल्मों से 1999 में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले सोनू सूद ने अपनी हालिया फिल्म में जैकी चेन के साथ काम किया है और अभिनेता का कहना है कि फिल्म जगत में टिके रहने के लिए मजबूत रहने की जरूरत है। हिन्दी फिल्म ‘शहीद-ए-आजम’ में नजर आने से पहले सोनू कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुके थे। उन्हें मणिरत्नम की ‘युवा’ फिल्म में अभिषेक बच्चन के भाई के किरदार से पहचान मिली।बाहरी लोगों से चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर सोनू ने बताया, ‘‘एक बाहरी के लिए अच्छी भूमिका और अच्छी फिल्में मिलना मुश्किल है।’’ अभिनेता ने बताया, ‘‘यहां पर शारीरिक और मानसिक रूप से टिके रहना आसान नहीं है। क्योंकि आप यहां पर किसी को नहीं जानते, आपके लिए सब कुछ नया है। आपको बस ले लिया जाता है। यह एक तरीके से पानी के अंदर रहने जैसा है। आप कितने देर तक लंबी सांस रोक कर रख सकते हैं यह महत्वपूर्ण है।’’ 

अभिनव कश्यप के ‘दबंग’ में सलमान खान को टक्कर देने वाले खलनायक की भूमिका अदा करने पर सोनू को काफी सराहना मिली। उन्होंने कहा कि उन्होंने यहां पर बने रहने के लिए अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया था। अभिनेता सोनू सूद इस समय अपनी हालिया फिल्म ‘कुंग फू योगा’ प्रदर्शित करने की तैयारी में लगे हुये हैं। इसमें वह जैकी चेन के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म तीन फरवरी को कई भाषाओं में प्रदर्शित हो रही है जिसमें हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी और अमयरा दस्तूर भी नजर आएंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़