सोनम कपूर ने फैशन शो में दिवंगत डिजाइनर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी

Sonam Kapoor
ANI

भारत के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनर में से एक बल का दो नवंबर, 2024 को दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।

एक फैशन शो में डिजाइनर रोहित बल के डिजाइन किए परिधान में रैंप पर उतरीं अभिनेत्री सोनम कपूर दिवंगत डिजाइनर को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गईं। बल का हाल ही में निधन हो गया था।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के मुताबिक, शनिवार को गुरुग्राम में आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में डिजाइनर के परिधानों में से एक को पेश करते समय अभिनेत्री भावुक हो गईं। जा सकता है कि शनिवार को गुरुग्राम में आयोजित ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में डिजाइनर के परिधानों में से एक को पेश करते समय अभिनेत्री भावुक हो गईं।

उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर में दिग्गज रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए रैंप पर चलना सम्मान की बात है। उनकी कलात्मकता, दूरदर्शिता और विरासत ने भारतीय फैशन को कई तरह से समृद्ध किया है।”

कपूर ने कहा, “उनकी याद में रनवे (रैंप) पर कदम रखना भावनात्मक और प्रेरणादायक दोनों था - एक ऐसे बेमिसाल डिजाइनर को याद करना जो एक आदर्श था और हमेशा रहेगा। भारत के सबसे मशहूर फैशन डिजाइनर में से एक बल का दो नवंबर, 2024 को दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़