Instagram से शुरू हुई थी Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की लव स्टोरी, फैन का एक सवाल था इसकी वजह

VOGUE India
Instagram/VOGUE India
एकता । Mar 19 2025 5:03PM

वोग को दिए इंटरव्यू में, सोभिता ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। उन्होंने कहा कि यह सब इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए एक साधारण सवाल से शुरू हुआ। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सवालों को छांट रही थी जब मैंने एक सवाल देखा जिसमें पूछा गया था, आप चाय अक्किनेनी को फ़ॉलो क्यों नहीं कर रहे हैं?'

पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे सोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की है। दोनों ने वोग मैगजीन के अप्रैल अंक के लिए इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि सोभिता और चैतन्य वोग मैगजीन के अप्रैल अंक के कवर पेज पर नजर आ चुके हैं, जो 70 के दशक की थीम पर आधारित था।

इसे भी पढ़ें: लेकिन तू तो दलित है... ट्रोल की टिप्पणी को Shikhar Pahariya ने नहीं किया नजरअंदाज, दी जोरदार प्रतिक्रिया

वोग को दिए इंटरव्यू में, सोभिता ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई। उन्होंने कहा कि यह सब इंस्टाग्राम पर एक प्रशंसक द्वारा पूछे गए एक साधारण सवाल से शुरू हुआ। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं सवालों को छांट रही थी जब मैंने एक सवाल देखा जिसमें पूछा गया था, आप चैय अक्किनेनी को फ़ॉलो क्यों नहीं कर रहे हैं?' इसके बाद अभिनेत्री ने बताया कि वह चैय की प्रोफाइल पर गयी और उन्होंने देखा कि वह केवल 70 लोगों को फॉलो करते हैं। सोभिता ने बताया कि यह देखकर उन्हें खुशी हुई और फिर उन्होंने चैतन्य को फॉलो करना शुरू किया।

इसे भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के छोटे भाई शुभदीप ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो

अपने रोमांस के बारे में आगे बात करते हुए, शोभिता ने कहा कि इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपने DM में चैट करना शुरू कर दिया और आखिरकार, अप्रैल 2022 में, चैय ने अपनी पहली ब्रेकफ़ास्ट डेट के लिए मुंबई की फ़्लाइट बुक कर ली। अभिनेत्री ने कहा कि कोई माइक ड्रॉप नहीं हुआ। यह बहुत ही स्वाभाविक रूप से हुआ। वे एक-दूसरे के परिवारों से मिले और चैय ने आखिरकार शादी का प्रस्ताव रखा। पिछले साल दिसंबर में उनकी शादी हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़