हार्ट अटैक से हुई सिंगर केके की मौत या फिर...? फैन्स शेयर कर रहे कॉन्सर्ट की वीडियो
बता दें कि परिवार के कोलकाता पहुंचने के बाद आज यानि बुधवार को सिंगर का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि डॉक्टर केके की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए आज उनका पोस्टमॉर्टम करेंगे। डॉक्टरों ने हालांकि कहा है कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होने का संदेह है।
कृष्णकुमार कुनाथ के नाम से मशहूर गायक केके का मंगलवार रात 53 साल की उम्र में निधन हो गया। वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में शो कर रहे थे। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने रात 8:30 बजे तक नजरूल मंच में प्रदर्शन किया था। बाद में वह वापस होटल आए जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Brahmastra का टीज़र रिलीज करने विशाखापत्तनम पहुंचे रणबीर कपूर, गर्मजोशी से हुआ स्वागत, आलिया भट्ट इवेंट से रहीं गायब
बता दें कि परिवार के कोलकाता पहुंचने के बाद आज यानि बुधवार को सिंगर का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि डॉक्टर केके की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए आज उनका पोस्टमॉर्टम करेंगे। डॉक्टरों ने हालांकि कहा है कि मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट होने का संदेह है। वहीं कोलकाता पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि केके के चेहरे पर कई चोट के निशान देखने को मिले है। संभावना जताई जा रही है कि जब केके गिरे होंगे तो उन्हें चोट लगी होगी लेकिन पुलिस इसको लेकर जांच करेगी और होटल के स्टाफ और मालिक से बातचीत करेगी। वहीं पुलिस ने सिंगर केके की मौत के मामले में पुलिस असामान्य मौत का केस दर्ज किया है।
ज्यादा गर्मी के कारण हुई मौत?
केके का निधन के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे है। फैन्स ने कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है जहां केके शो कर रहे थे। फैन्स वीडियो को शेयर करते हुए कह रहे है कि शो में एसी काम नहीं कर रहा था जिसके कारण दिवंगत गायक को बहुत पसीना आ रहा था और इसी कारण से उनकी तबीयत बिगड़ी। केके का यह लास्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Watch: KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video. Fans are complaining against the Nazrul Manch Authority along with the authority of both the college.#KK #KKLive #KKRIP #KKKolkata pic.twitter.com/j5zq3ruI19
— Tirthankar Das (@tirthaMirrorNow) May 31, 2022We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़