मरने के बाद Sidhu Moosewala का चौथा गाना 'चोरनी' रिलीज, शनिवार को जारी की जाएगी वीडियो

sidhu moosewala
ANI
अंकित सिंह । Jul 7 2023 6:17PM

रैपर डिवाइन की ओर से इसस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा था कि- "दिल से..ये स्पेशल सॉन्ग है मेरे लिए।" मूसेवाला के समर्थकों में इस गाने को लेकर काफी उत्साह भी है।

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के उभरते हुए गायकों में से थे। हालांकि, वह जल्द ही हमारे बीच से चले गए लेकिन भुलाए नहीं गए है। उनकी असामयिक मृत्यु को एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, और उनके पुराने गाने अभी भी चार्ट पर उच्च स्थान पर हैं। इतना ही नहीं, धीरे-धीरे उनकी टीम और वे कलाकार जिनके साथ सिद्धू ने सहयोग किया था, उनके ट्रैक जारी कर रहे हैं। इसी के साथ सिधू मूसेवाला और डिवाइन का एक 'चोरनी' गाना रिलीज़ हुआ है। मूसेवाला की मौत के बाद इनका यह चौथा गाना है जो लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में मुस्लिम असुरक्षित है? इस सवाल के जवाब में हुमा कुरेशी ने दिया ऐसा जवाब, चारों तरफ हो रही है एक्ट्रेस की तारीफ

रैपर डिवाइन की ओर से इसस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा था कि- "दिल से..ये स्पेशल सॉन्ग है मेरे लिए।" मूसेवाला के समर्थकों में इस गाने को लेकर काफी उत्साह भी है। सिद्धू मूस वाला की टीम ने दिवंगत कलाकार के इंस्टाग्राम हैंडल पर वही पोस्टर साझा करके सहयोग की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि इस गाने का वीडियो कल रिलीज किया जाएगा। जब भी सिद्धू मूसेवाला के किसी नए गाने की घोषणा होती है तो प्रशंसकों के बीच उत्साह का स्तर नई ऊंचाई पर पहुंच जाता है। इस बार भी वे अपना उत्साह नहीं रोक पा रहे हैं और गाने का इंतजार कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: 72 Hoorain पर मचा बवाल, फिल्ममेकर अशोक पंडित को मिली जान से मारने की धमकियां, बढ़ाई गयी सुरक्षा

सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह था। पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। गायक और रैपर के रूप में मशहूर मूसेवाला के सो हाई , द लास्ट राइड , जस्ट लिसन और 295 जैसे गीत भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़