सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हंसी तो फंसी के 7 साल पूरे, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल नोट
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली सोलो फिल्म हसी तो फसी ने 8 फरवरी को रिलीज के सात साल पूरे कर लिए हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस मौके पर फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को लेकर एक भावनात्मक नोट सोशल मीडिया पर साझा किया है।
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली सोलो फिल्म हसी तो फसी ने 8 फरवरी को रिलीज के सात साल पूरे कर लिए हैं। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इस मौके पर फिल्म से जुड़ी अपनी यादों को लेकर एक भावनात्मक नोट सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने नोट में परिणीति चोपड़ा का भी जिक्र किया है।
इसे भी पढ़ें: वरुण-नताशा से काजल अग्रवाल तक, ये सितारें शादी के बाद मनाएंगे अपना पहला वेलेंटाइन डे
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा कि फिल्म हंसी तो फंसी मेरी दूसरी फिल्म थी लेकिन सोलो के नजर से यह मेरी पहली फिल्म थी। ये मेरी एक ऐसी फिल्म है जिसके लिए मुझे आज भी तारीफें मिलती हैं। अब तक कि सभी फिल्मों से सबसे प्यार और पसंदीदा किरदार मैंने इस फिल्म में ही निभाया था। उन्होंने कहा कि ये एक ऐसी फिल्म थी जिसमें मैंने काफी कॉमेडी भी की।
इसे भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान ने राजस्थान कोर्ट से की ये अपील
उन्होंने आगे लिखा, "पहचाने जाने की विशिष्ट भावना बहुत ताज़ा और नई थी और मुझे एहसास हुआ कि मैं एक हिंदी फिल्म हीरो होने के अपने सपने को जी रहा था! आज मैं इस दिन को याद करते हुए धन्य महसूस करता हूं, पूरी टीम और मेरे सह को धन्यवाद।
Hasee Toh Phasee was my 2nd film & my first solo film! A film for which I still receive messages of love and appreciation till today 🙏
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 7, 2021
It has one of my most favourite character ‘Nikhil’, a character where I could find so much humour in his troubles. pic.twitter.com/Uxw8LrNjeG
विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित और करण जौहर और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित, हसी तो फंसी, 7 फरवरी 2014 को रिलीज़ हुई।
अन्य न्यूज़