Shah Rukh Khan, Ajay Devgan, Tiger Shroff पर गिरी गाज, कंज्यूमर फोरम ने जारी किया ये ऐड करने के लिए नोटिस

shahrukh khan
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के अलावा ये नोटिस जेबी इंडस्ट्रीज (विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता) के चेयरमैन को जारी किया गया है। ये नोटिस विमल पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन के लिए जारी किया गया है। इस नोटिस के लिए सभी को 19 मार्च को पेश होना होगा।

शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ मुश्किल में फंस गए है। एक एडवरटिजमेंट करने के कारण इन तीनों अभिनेताओं के सिर पर परेशानी आ खड़ी हुई है। एक ऐड करने के लिए जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, जयपुर की ओर से इन अभिनेताओं को नोटिस जारी हुआ है।

अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के अलावा ये नोटिस जेबी इंडस्ट्रीज (विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता) के चेयरमैन को जारी किया गया है। ये नोटिस विमल पान मसाला के भ्रामक विज्ञापन के लिए जारी किया गया है। इस नोटिस के लिए सभी को 19 मार्च को पेश होना होगा। इस पान मसाला के ऐड में दावा किया गया है कि पान मसाला के हर दाने में केसर होता है। इस विज्ञापन की टैगलाइन में कहा गया है कि दाने दाने में केसर का दम, यानी हर दाने में केसर की ताकत होती है।

इस मामले पर आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना व सदस्य हेमलता अग्रवाल ने जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल की शिकायत पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल पान मसाला बनाती है और देशभर में बिक्री के लिए सप्लाई करती है।

शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्रॉफ समेत तीनों अभिनेता इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है। जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपए प्रति किलो है और इनका पान मसाला विद टोबैको पाउच 5 रुपए का आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।

यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जा रहा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग पान मसाला और तंबाकू की इस थैली को खरीदें और इसके निर्माता को मुनाफ़ा हो। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अभिनेता इस पान मसाला के हर दाने में केसर की मौजूदगी दिखाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं।

याचिकाकर्ता ने कहा, "निर्माता कंपनी करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही है और दूसरी ओर आम लोग पान मसाला और तंबाकू के हानिकारक और जानलेवा मिश्रण गुटखा का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। गुटखा के नाम से जाना जाने वाला यह मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और निर्माता कंपनी को भी इस बात की जानकारी है। ऐसे में वह आम लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर इसमें केसर होने का दावा कर इसका विज्ञापन कर रही है। ऐसे में इसके विज्ञापन पर रोक लगाई जानी चाहिए।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़