श्रीदेवी निधन: शाहरुख खान और रजनीकांत पहुंचे अनिल कपूर के घर

RIP Sridevi, Rajinikanth and Shah Rukh Khan at Anil Kapoor’s House
anurag@prabhasakshi.com । Feb 27 2018 2:32PM

श्रीदेवी के साथ काम कर चुके रजनीकांत, कमल हासन और शाहरुख खान जैसे सितारे उनके निधन पर संवेदना जताने कल रात उनके देवर एवं अभिनेता अनिल कपूर के घर पहुंचे।

मुंबई। अदाकारा श्रीदेवी के साथ काम कर चुके रजनीकांत, कमल हासन और शाहरुख खान जैसे सितारे उनके निधन पर संवेदना जताने कल रात उनके देवर एवं अभिनेता अनिल कपूर के घर पहुंचे। अदाकारा का पिछले सप्ताह अचानक दुबई में निधन हो गया था और उनका शव अभी तक भारत नही लाया गया है। अदाकारा की बेटी खुशी और जाह्नवी रविवार से अनिल कपूर के घर पर हैं, जहां उनकी मौत की खबर के बाद से ही तमाम बॉलीवुड दिग्गज संवेदना व्यक्त करने पहुंच रहे हैं। अनिल कपूर, श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के छोटे भाई हैं।

अनिल कपूर के जुहू स्थित बंगले और श्रीदेवी के लोखंडवाला निवास के बाहर उनकी आखिरी झलक पाने की उम्मीद में प्रशंसक बड़ी संख्या में एकत्रित हैं। कल रात शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ अनिल कपूर के घर पर पहुंचे। शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ में श्रीदेवी आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी कल अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने अनिल के घर पहूंचे।

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण के अलावा कपूर खानदान के करीबी एवं समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह भी वहां पहुंचे। बोनी कपूर की पहली पत्नी के बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने आएं। इसके अलावा अनंत अंबानी, हर्षवर्धन कपूर, जावेद अख्तर और शबाना आजमी, करिश्मा कपूर, इशान खट्टर, मनीष मल्होत्रा, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता और सतीश कौशिक भी अनिल के घर पहुंचे।

बहरहाल, फिल्म ‘चांदनी’ की अदाकारा के शव को भारत कब लाया जाएगा यह अभी साफ नहीं है। दुबई पुलिस के बयान और भारतीय मीडिया की तमाम अटकलों के बीच संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने कल शाम ट्वीट किया कि यह सामान्य प्रक्रिया है जिसमें दो-तीन दिन का समय लगता ही है। सूरी ने लिखा, ‘श्रीदेवी के निधन की खबर में मीडिया की रुचि को समझा जा सकता है लेकिन बेकार की अटकलों का कोई फायदा नहीं है। इस पर ध्यान दें कि पहला, हम उनका पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। हम काम कर रहे हैं।’

उन्होंने लिखा, ‘दूसरा, हम श्रीदेवी के परिवार और चाहने वालों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उनका दर्द समझते हैं। तीसरा, ऐसी मामलों में हमारे अनुभव से हमें पता है कि प्रक्रिया पूरी होने में दो से तीन का समय लगता है। चौथा, विशेषज्ञों को उनके निधन के कारणों का पता लगाने दें। जिम्मेदार बनें।’ दुबई सरकार ने कल कहा था कि मामला ‘‘दुबई सार्वजनिक अभियोजन’’ को सौंप दिया गया है, जिसमें ऐसे मामलों में अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़