श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची फिल्मी हस्तियां

rip sridevi film stars reached for the kapoor house
anurag@prabhasakshi.com । Feb 28 2018 6:25PM

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंबानी के चार्टर प्लेन के जरिए दुबई से भारत लाया गया। जिसके बाद अब अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया है।

मुंबई। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंबानी के चार्टर प्लेन के जरिए दुबई से भारत लाया गया। जिसके बाद अब अंतिम दर्शन के लिए उनके शरीर को सेलिब्रेशन क्लब में रखा गया है। इसके बाद श्रीदेवी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी फिर मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

बता दें कि 3.30 बजे एस.वी. रोड स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर अंत्येष्टि होगी। इससे पहले जब मंगलवार की रात श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा तो कई सिलेब्रिटीज कपूर परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे।

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़