सेक्स एजुकेशन पर आधारित राजकुमार राव की फिल्म को मिली सेंसर बोर्ड से हरी झंडी

rajkummar-rao-s-film-based-on-sex-education-gets-green-signal-from-censor-board
[email protected] । Sep 19 2019 11:21AM

इस फिल्म में राव के अलावा मौनी रॉय, बोमन ईरानी, परेश रावल और गजराज राव की भी भूमिका है और इसे दिवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है। किसी फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र देने का अभिप्राय है कि किसी भी उम्र के लोग इसे देख सकते हैं।

मुंबई। निर्माता दिनेश विजन ने बुधवार को बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने यू/ए प्रमणपत्र के साथ मंजूरी दे दी है। इस फिल्म में राज कुमार राव मुख्य भूमिका में है। यह एक गुजराती कारोबारी पर आधारित है जो ‘जुगाड़’ की वजह से सफल होता है। ट्रेलर लांच करने के मौके पर विजन ने कहा कि फिल्म में आपत्तिजनक संवाद या शब्द नहीं है जिसे सेंसर बोर्ड ने भी समझा और यू/ए प्रमाणपत्र दिया। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म मेड इन चाइना के लिए राजकुमार राव ने बढ़ाया 8 किलो वजन

इस फिल्म में राव के अलावा मौनी रॉय, बोमन ईरानी, परेश रावल और गजराज राव की भी भूमिका है और इसे दिवाली के मौके पर रिलीज करने की योजना है। किसी फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र देने का अभिप्राय है कि किसी भी उम्र के लोग इसे देख सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़