राज कुमार राव की पत्नी हुई लापता! क्राइम थ्रिलर में एक्टर का शानदार डेब्यू | HIT The First Case Trailer

राज कुमार राव बॉलीवुड के अच्छी एक्टिंग करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। अब बड़े पर्दे पर वह अपनी नयी फिल्म 'हिट' लेकर आ रहे हैं। इस बार आप उन्हें कॉमेडी वाले अंदाज में नहीं बल्कि बड़े ही गंभीर अवतार में देखेंगे। फिल्म हिट-द फर्स्ट केस का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं।
राज कुमार राव बॉलीवुड के वो एक्टर है जो अभी तक दर्शकों को पर्दे पर हंसाते रहे हैं। फिल्मों में उन्होंने अपनी दमदार और इफेक्टिव एक्टिंग से सभी का दिल जीता है फिर चाहे फिल्म स्त्री के विक्की का किरदार हो या फिर 'शादी में जरूर आना' के सत्तू हो। जो भी किरदार उन्हें फिल्म में दिया गया उन्होंने उसे निभाने में अपनी जान लगा दी। राज कुमार राव बॉलीवुड के अच्छी एक्टिंग करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। अब बड़े पर्दे पर वह अपनी नयी फिल्म 'हिट' लेकर आ रहे हैं। इस बार आप उन्हें कॉमेडी वाले अंदाज में नहीं बल्कि बड़े ही गंभीर अवतार में देखेंगे। फिल्म हिट-द फर्स्ट केस का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं।
इसे भी पढ़ें: Bollywood Latest Updates: मुंबई एयरपोर्ट पर कूल और स्टाइलिश अवतार में नजर आएं बॉलीवुड सितारें, देखें तस्वीरें
ट्रेलर देखने के बाद बस एक बात जो राजकुमार राव के लिए मुंह से निकलती हैं वो है 'वहा'। अकसर ऐसा होता है कि जब भी हम एक एक्टर को लंबे समय तक किसी एक ही जैसा रोल निभाते हुए देखते हैं तो हम उसे उसी अवतार में स्वीकार कर लेते हैं। नये तरह के किरदार में हमें वह सही नहीं लगता हैं लेकिन राजकुमार राव ने फिल्म हिट में जो काम किया है उससे आप पूरी तरह से भूल जाओगे कि आखिर वह पहले कैसे किरदार निभा चुके हैं पर्दे पर, एक मानसिक तनाव से ग्रसित पुलिस ऑफिसर के किरदार में राजकुमार राव को ट्रेलर में डूबते हुए देखते हैं।
इसे भी पढ़ें: सिंगर चिन्मयी श्रीपदा और निर्देशक राहुल रवींद्रन के घर जुड़वां बच्चों का जन्म, पहली तस्वीरें देखें
राजकुमार राव तेलुगु फिल्म हिट-द फर्स्ट केस के हिंदी रीमेक में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर का 23 जून को रिलीज किया गया और इसके साथ ही अभिनेता ने अपराध थ्रिलर जैसी फिल्मों में डेब्यू किया। फिल्म में सान्या मल्होत्रा लीड फीमेल एक्ट्रेस है। जो एक पुलिसकर्मी की कहानी बताती है जो एक लापता महिला की तलाश में है। HIT का मतलब होमिसाइड इंटरवेंशन टीम है।
राजकुमार राव अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं। इससे पहले एक बयान में अभिनेता ने हिट का हिस्सा होने की बात की। उन्होंने कहा था, "जब मैंने हिट देखी, तो मैं तुरंत उससे जुड़ गया। यह एक आकर्षक कहानी है, जो आज के परिवेश में प्रासंगिक है। एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा ऐसे किरदार निभाने की तलाश में रहता हूं जिन्हें मैंने खोजा नहीं है और हिट मुझे एक मौका देता है। ऐसा करने के लिए। मैं शैलेश और दिल राजू के साथ इस यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं।"
अन्य न्यूज़