पंकज त्रिपाठी-स्टारर फिल्म कागज़ का ट्रेलर रिलीज, मरे हुए जिंदा आदमी की कहानी
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी-स्टारर फिल्म कागज़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर हंसी ठहाकों से भरा हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में किया गया है।
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी-स्टारर फिल्म कागज़ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर हंसी ठहाकों से भरा हैं। फिल्म का निर्माण सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में किया गया है। फिल्म में सतीश कोशिक भी आपको पंकज त्रिपाठी के साथ अभिनय करते नजजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने अपनी आने वाली फिल्म 'नेल पॉलिश' के बारे में बताई ये खास बात!
फिल्म की कहानी की बात करे तो ट्रेलर के अनुसार फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है जो जिंदा है लेकिन उसे लोगों ने मरा हुआ समझ लिया और उसका डेथ सर्टीफिकेट भी बन गया है। अब वह अपने जिंदा होने का प्रमाण पत्र चाहता है।
इसे भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया अपनी नयी फिल्म का ऐलान, मिशन मजनू से करेंगी रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू
फिल्म के ट्रेलर को साझा करते हुए, सलमान खान ने लिखा, " ये हमारे भारत लाल मृतक जिससे पूरी दुनिया ये पूछ रही है कि क्या सबूत है कि तुम जिंदा हो। एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी जिसे # कागज़ पर मृत घोषित कर दिया गया। 7 जनवरी 2021 को @ ZEE5Premium पर और साथ-साथ यूपी के चुनिंदा सिनेमाघरों में।
Yeh hai humaare Bharat Lal Mritak, jisse puri duniya puch rahi hai - #ProofHaiKya ki tum zinda ho?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 24, 2020
True story of a man who was declared dead on #Kaagaz. Premiering 7th January 2021 on @ZEE5Premium and simultaneously in selected theatres in UP.https://t.co/OW9Kvx5l26
अन्य न्यूज़