दशकों बाद साथ नजर आएगी ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी

pair-of-rishi-kapoor-and-juhi-chawla-to-be-seen-together
renu@prabhasakshi.com । Sep 17 2018 4:23PM

ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी दो दशक से भी ज्यादा वक्त के बाद फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आएगी। दोनों एक पारिवारिक कॉमेडी में साथ दिखेंगे। दोनों की जोड़ी अंतिम बार 1996 में ‘दरार’ में नजर आयी थी।

मुंबई। ऋषि कपूर और जूही चावला की जोड़ी दो दशक से भी ज्यादा वक्त के बाद फिर से रूपहले पर्दे पर नजर आएगी। दोनों एक पारिवारिक कॉमेडी में साथ दिखेंगे। दोनों की जोड़ी अंतिम बार 1996 में ‘दरार’ में नजर आयी थी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अभी तक फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है। इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस इन इंडिया और मैकगुफिन पिक्चर्स करेंगी। दिल्ली की पृष्ठभूमि वाली इस फिल्म का निर्देशन हितेष भाटिया करेंगे। भाटिया और सुप्रतिक सेन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़