वायरल हो रही हैं नेहा कक्कड़ की शादी और विदाई की वीडियो, शाही अंदाज में हुआ नेहू दा ब्याह
रेनू तिवारी । Oct 26 2020 2:20PM
सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत की शादी के फंक्शन की काफी वीडियो वायरल हो रही है। रियलटी शो में इमोशनल बातों पर रो देने वाली नेहा कक्कड़ अपनी शादी में काफी खुश है।
सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहन प्रीत की शादी के फंक्शन की काफी वीडियो वायरल हो रही है। रियलटी शो में इमोशनल बातों पर रो देने वाली नेहा कक्कड़ अपनी शादी में काफी खुश है। नेहा कक्कड़ को रोहन प्रीत के साथ शादी करने की जो खुशी है वो उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। नेहा की वायरल हर वीडियो में वह काफी खुश नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें: ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने गोद ली 4 साल की बच्ची तारा, शेयर किया परिवार के साथ फोटो
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत शादी 24 अक्टूबर को गुरुद्वारे में हुई। नेहा सहित नेहा और रोहन प्रीत के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शादी फंक्शन के काफी ज्यादा वीडियो शेयर किए हैं। जो काफी वायरल हो रहे हैं।
आइये आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो-
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़