Bollywood Wrap Up | Maha Shivratri पर खुली किस्मत, महाकुंभ की वायरल गर्ल Monalisa को मिला विदेश से ऑफर

Maha Shivratri
x Monalisa
रेनू तिवारी । Feb 17 2025 5:41PM

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के लिए अब महाशिवरात्रि भी किस्मत चमकाने के लिए आई है। मोनालिसा को महाशिवरात्रि पर विदेश से ऑफर आया है। इस पवित्र दिन मोनालिसा को नेपाल में बतौर गेस्ट बुलाया गया है।

इंडियाज गॉट लेटेंट: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूबर समय रैना को 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। रैना ने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, क्योंकि वे पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट पाएंगे। हालांकि, साइबर सेल ने उनके अनुरोध को खारिज कर दिया है और उन्हें कल 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है। दूसरी ओर, रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने 24 फरवरी को तलब किया है।

..................................................................................................................

महाकुंभ की वायरल माले वाली मोनालिसा को विदेश से ऑफर

महाकुंभ के बाद महाशिवरात्रि पर खुली किस्मत

पवित्र दिन पर मोनालिसा को नेपाल में बतौर गेस्ट बुलाया गया है

 मोनालिसा को फिल्म में डेब्यू करा रहे 

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है

नेपाल के शहर मल्लापुर पतोरा में 26 फरवरी को पहुंच रहे हैं सभी

कार्यक्रम में नेपाल के एक बड़े म्यूजिक कंपोजर भी शामिल हो रहे हैं

..................................................................................................................

प्रिंस-युविका ने रोडीज में एंट्री के लिए मांगी 20 लाख की रिश्वत?

रोडीज के लेटेस्ट एपिसोड में, पहुंचे एक कंटेस्टेंट ने गैंग बॉस 

प्रिंस नरूला पर ऑडिशन के लिए रिश्वत मांगने के आरोप लगा दिए। 

कंटेस्टेंट ने इसमें उनकी पत्नी युविका चौधरी का नाम भी घसीट लिया।

खुद पर लगे आरोप सुनते ही प्रिंस बिफर पड़े और

आरोपों का खंडन करते हुए नाराजगी जाहिर की

कंटेस्टेंट ने दावा किया कि प्रिंस नरूला ने शो में जगह पक्की

 करने के लिए उससे '20 लाख रुपए' की रिश्वत मांगी है

..................................................................................................................

 नीता अंबानी को अमेरिका में मिला सम्मान

स्टेट गवर्नर ने दुनिया में बदलाव के लिए की तारीफ

आर्ट एंड कल्चर और स्पोर्ट्स समेत कई क्षेत्रों में अहम योगदान देने के लिए 

नीता अंबानी को अमेरिका की स्टेट गवर्ननर ने सम्मानित किया है

साथ ही नीता अंबानी को एक ग्लोबल चेंजमेकर बताया है

सोशल मीडिया पर इसकी फोटो शेयर की गई हैं

..................................................................................................................

रणबीर कपूर के ऑनस्क्रीन दोस्त अनुभव सिंह बस्सी को लगा झटका

रणवीर अल्लाहबादिया के सवालों के बाद मचे बवाल की 

आग की चपेट में अब दूसरे कॉमेडियन्स भी आने लगे हैं

स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी का लखनऊ 

में आयोजित होने वाला एक शो कैंसिल हो गया है

 स्थानीय पुलिस द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) 

देने से इनकार करने के बाद हास्य कलाकार 

अनुभव सिंह बस्सी के दो कॉमेडी शो रद्द कर दिये गये हैं

..................................................................................................................

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़