करण गुलियानी प्रियंका से एक फिल्म पर जल्द ही बात करेंगे

admin@PrabhaSakshi.com । Jan 14 2017 3:58PM

निर्देशक करण गुलियानी की पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो गयी और अब वह उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी निर्माता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक फिल्म बनाएंगे।

मुंबई। निर्देशक करण गुलियानी की पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित हो गयी और अब वह उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी निर्माता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक फिल्म बनाएंगे। निर्देशक ने बताया कि उन्होंने ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री से एक हिन्दी फिल्म के लिए संपर्क किया था और जब यह नहीं हो सका तब ‘सर्वानन’ का निर्माण हुआ। करण ने बताया, ‘‘हां, मैंने उनसे अपनी हिन्दी फिल्म के लिए संपर्क किया था। मैं एक समय में एक फिल्म बनाने में यकीन रखता हूं। हालांकि, फिल्म निर्माण के दौरान हाल में कई बार मैंने उनसे संपर्क किया लेकिन मैं उनसे हिन्दी फिल्म पर बात करना भूल गया। निश्चित रूप से ‘सर्वानन’ के प्रदर्शित होने के बाद मैं उनसे (एक फिल्म के लिए) बात करूंगा।’’ 

निर्देशक का मानना है कि प्रियंका भी पंजाबी फिल्म में काम करने के लिए इच्छुक होंगी। इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ‘‘क्यों नहीं? मुझे पूरा विश्वास है कि वह ऐसा चाहेंगी। वह अच्छी कहानी और पटकथा में यकीन करती हैं। ई भी हो, वह अच्छी कहानी में बाधक नहीं होती।’’ ‘‘सर्वानन’’ के साथ प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने अपने घरेलू बैनर पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ पंजाबी फिल्म निर्माण में कदम रखा है। फिल्म में अमरिंदर गिल, सिमी चहल, रंजीत बावा, सरदार सोही और बिन्नू ढिल्लों ने काम किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़