कमल हासन ने करुणानिधि, रजनीकांत से मुलाकात की, अटकलें तेज

Kamal Haasan meets Karunanidhi, Rajinikanth, speculation fast
ankit@prabhasakshi.com । Feb 19 2018 9:08AM

राजनीति के मैदान में उतरने से पहले फिल्मस्टार कमल हासन द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि और सुपरस्टार रजनीकांत से मिले। हासन ने कहा कि 21 फरवरी को अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वह उन लोगों से मिल रहे हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं।

चेन्नई। राजनीति के मैदान में उतरने से पहले फिल्मस्टार कमल हासन द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि और सुपरस्टार रजनीकांत से मिले। हासन ने कहा कि 21 फरवरी को अपनी पार्टी शुरू करने से पहले वह उन लोगों से मिल रहे हैं जिन्हें वह पसंद करते हैं। आज दिन में अपने साथी कलाकार से मिलने के उपरांत उन्होंने आज रात यहां 93 वर्षीय करुणानिधि से उनके निवास पर मुलाकात की।

करुणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने हासन का स्वागत किया। करुणानिधि से भेंट के पश्चात हासन ने संवाददाताओं से कहा कि उनका आशीर्वाद लेने और उन्हें अपनी राजनीतक यात्रा के बारे में बताने के लिए उनसे उन्होंने भेंट की। वैसे जब उनसे पूछा गया कि क्या वह द्रमुक के साथ गठजोड़ करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘द्रमुक की विचारधारा ज्ञात है। यदि मेरी विचारधारा उसे (द्रमुक को) भाता है तो वह उसके बारे में सोच सकता है।’’  हासन और रजनीकांत घोषणा कर चुके हैं कि वे राजनीति में उतरेंगे। उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं।

रजनीकांत ने कहा कि वह अपने दोस्त हासन के लिए दैवीय आशीर्वाद की प्रार्थना करते हैं और उनके राजनीतिक प्रयास में सफलता की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि सिनेमा में उनकी और हासन की भिन्न-भिन्न शैलियां है। संभवत: यह इस बात का संकेत है कि राजनीति में भी उनके रास्ते अलग होंगे। कुछ दिन पहले हासन ने कहा था कि यदि रजनीकांत का रंग भगवा है तो उन दोनों के बीच गठबंधन की संभावना नहीं है। भगवा से हासन का तात्पर्य भाजपा से है। रजनीकांत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे समीकरण हैं।

रजनीकांत से यहां उनके पोएस गार्डन निवास पर मिलने के बाद हासन ने कहा था कि वह बड़े पर्दे पर लोगों के चहेते से मिले क्योंकि वह उन लोगों से मिल रहे हैं जो उन्हें (मुझे) पसंद हैं। हासन अबतक केरल और दिल्ली के मुख्यमंत्री क्रमश: पिनरायी विजयन और अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन आदि से मिल चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़